Prathyusha Garimella Dead: मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला का निधन, बाथरूम से मिला शव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 12, 2022, 07:44 AM IST

फैशन डिजाइनर की मौत की जानकारी उनके सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

डीएनए हिंदी: मशहूर सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर प्रत्युषा गरिमेला (Prathyusha Garimella) का निधन हो गया है. इस खबर ने पूरे फैशन जगत को हिला कर रख दिया है. प्रत्युषा हैदराबाद स्थित अपने घर में मृत पाई गईं.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रत्युषा गरिमेला बंजारा हिल्स थाना इलाके में रहती थीं. यहां उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इसके अलावा उनके कमरे से जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड का सिलेंडर भी मिला है. पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

फैशन डिजाइनर की मौत की जानकारी उनके सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को दी. सामने आई जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर सिक्योरिटी गार्ड को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ. इसके बाद उसने प्रत्युषा से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जब घर से कोई जवाब नहीं मिला तो गार्ड ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा. घर के अंदर दाखिल होकर प्रत्युषा को ढूंढा गया तो उनका शव बाथरूम में मिला.

फिलहाल, बंजारा हिल्स स्थित पुलिस ने संदिग्ध मौत के अंतर्गत प्रत्युषा की मौत का मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Radhika Apte को मिली थी नाक, होंठ और ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह, एक्ट्रेस ने बताए बॉलीवुड के कई डार्क सीक्रेट्स

देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनरों में से हैं प्रत्युषा
बता दें कि प्रत्युषा देश के टॉप 30 फैशन डिजाइनरों में से एक हैं. वह खुद एक फैशन ब्रांड लेबल चलाती थीं. उनके ब्रांड का नाम 'प्रत्युषा गरिमेला' है. इसके स्टोर्स हैदराबाद और मुंबई में भी हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह काफी पसंद की जाती थीं. उनके इंडियन आउटफिट्स को लोग काफी पसंद करते थे. प्रत्युषा गमिरेला कई मशहूर सेलेब्स के लिए ड्रेसेस भी डिजाइन कर चुकी हैं.

इधर, पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि फैशन डिजाइनर ने बंजारा हिल्स में अपने आवास में आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस ने पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के इंतजार की बात भी कही है. 

ये भी पढ़ें: Bollywood में अब पैसे नहीं मिलते... कहकर 'दम मारो दम' सिंगर ने छोड़ी इंडस्ट्री

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.