डीएनए हिंदी: बीते महीने देश को अपनी 59वीं मिस इंडिया (Femina Miss India 2023) मिल गई थी. 19 साल की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) के सिर पर ये ताज सजाया गया था. नंदिनी को पिछले साल यानी 2022 में मिस इंडिया बनीं सिनी शेट्टी (Sini Shetty) ने ताज पहनाया था. इसके बाद से नंदिनी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब खिताब जीतने के बाद नंदिनी पहली बार अपने शहर कोटा पहुंचीं जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ. इसकी कई फोटोज और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की थी.
नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. हाल ही में वो अपने शहर पहुंची जहां गाजे बाजे के साथ धूम धाम से उनका स्वागत किया गया. उन्होंने इस दौरान अपने स्कूल का दौरा किया. साथ ही उन्होंने राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्रा से भी मुलाकात की. उनके शहर के लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका वेलकम किया. उनके साथ कई फोटोज में उनके माता पिता भी साथ नजर आए.
ये भी पढ़ें: Femina Miss India 2023: राजस्थान की नंदिनी गुप्ता बनीं मिस इंडिया 2023, जानें कौन हैं 19 साल की ब्यूटी क्वीन
बता दें कि नंदिनी ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने बताया था कि उनके अंदर बचपन से ही मॉडलिंग को लेकर पैशन रहा है. उनका सपना था कि एक दिन वो इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करें. अब ये सपना पूरा कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Miss India 2023: इस सवाल का जवाब देकर मिस इंडिया बनीं Nandini Gupta, नेटिजन्स ने दिया 'ब्यूटी विद ब्रेन' का टैग
14 मई 2023 को कलर्स पर सुबह 10 बजे फेमिना मिस इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले टेलीकास्ट किया जाएगा. तब लोग उनका पूरा विनिंग मोमेंट देख पाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.