लोक गायिका शारदा सिन्हा की छठ से पहले बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले- अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण, फैंस कर रहे महामृत्युंजय जाप

Written By मीना प्रजापति | Updated: Oct 26, 2024, 11:30 PM IST

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने की सूचना आ रहा है. उनका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. उनके फैंस और शुभचिंतक उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

छठ का त्योहार आते ही लोक गायिका शारदा सिन्हा के गीत चारों तरफ गूंजने लगते हैं, लेकिन प्रख्यात लोक गायिका पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी हुई है. पिछले तीन दिनों से लोक गायिका का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने मीडिया को बताया कि शारदा सिन्हा को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए हैं. इस खबर के फैलते ही देश भर में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर गोपालगंज शहर के विभिन्न मंदिरों में भी पंडितों द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और महामृत्युंजय जाप किए जा रहे हैं.