डीएनए हिंदी: सोमवार को लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया, अमेरिका में 66वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड(Grammy Awards 2024) का आयोजन किया गया है. इस मौके पर भारतीय कलाकारों की धूम मची हुई है. भारतीय संगीतकार और तबला वादक जाकिर हुसैन ने और राकेश चौरसिया ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए है. दरअसल, बेला फ्लैक और एडगर मेयर के साथ पश्तो गाने में अपने योगदान के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने तीन अवॉर्डस अपने नाम किए हैं.इसके साथ ही राकेश चौरसिया को बेस्ट बांसुरी वादक के लिए कुल दो ग्रैमी अवॉर्ड दिए गए हैं और संगीतकार शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) ने भी अपने नाम ग्रैमी अवॉर्ड किया है.
एक्स(ट्विटर) पर जानकारी शेयर करते हुए ग्रैमी ने फोटो पोस्ट की है और लिखा है- बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम विनर को बधाई, दिस मोमेंट शक्ति. एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय संगीतकार रिकी केजी ने भारतीय कलाकारों की जीत की सराहना की है और कहा है कि यह ग्रैमी भारत के लिए एक ग्रेट साल है. उस्ताद जाकिर हुसैन, लीविंग लीजेंड ने एक रात में 3 ग्रैमी जीतकर इतिहास रचा. राकेश चौरसिया ने 2 जीते और मैं इसका गवाह बनकर धन्य हूं.
एल्बम दिस मोमेंट के लिए शंकर महादेवन ने जीता अवॉर्ड
वहीं, शक्ति के शंकर महादेवन ने एल्बम दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. ट्विटर पर केजी ने पोस्ट करते हुए जानकारी दी और लिखा- शक्ति ने ग्रैमी जीता. इस एल्बम के माध्यम से 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी पुरस्कार जीते. बस कमाल. भारत हर दिशा में चमक रहा है. शंकर महादेवन, सेल्वागणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाकिर हुसैन. उस्ताद जाकिर हुसैन ने बेस्ट बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता है.
दिस मोमेंट में शामिल हैं ये कलाकार
वहीं, एल्बम दिस मोमेंट में जॉन मैकलॉघलिन (गिटार, गिटार सिंथ), जाकिर हुसैन (तबला), शंकर महादेवन (गायक), वी सेल्वागणेश (टक्कर वादक), और गणेश राजगोपालन (वायलिन वादक)समेत कई शानदार कलाकारों की टोली द्वारा तैयार किए गए आठ गाने शामिल हैं.
नॉमिनेट हुए थे ये कलाकार
इस लिस्ट में शामिल कलाकारों को ग्रैमी अवॉर्डस में सुजाना बाका, बोकांटे, बर्ना बॉय और डेविडो जैसे अन्य लोगों के साथ नॉमिनेट किया गया था. साल 2024 के लिए 66वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.