पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है ये Punjabi स्टार, कटा बवाल, विवाद के बाद दी सफाई

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Oct 02, 2024, 02:16 PM IST

Guru Randhawa 

पंजाबी सिंगर और एक्टर Guru Randhawa की नई फिल्म विवदों में फंस गई है जिसको लेकर जमकर बवाल कट रहा है. उनपर पाकिस्तान को सपोर्ट करने का आरोप लग रहा है. यहां जानें क्या है पूरा मामला.

पॉपुलर सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के फैन देश मे ही नहीं दुनियाभर में हैं. सिंगिंग के अलावा वो अपनी एक्टिंग को लेकर भी जाने जाते हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'शाहकोट' (Guru Randhawa film Shahkot) को लेकर चर्चा में आ गए हैं. मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही विवाद (Shahkot controversy) में पड़ गया. ऐसे में लोग फिल्म और एक्टर का का कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस मामले पर खुद गुरु ने भी अपनी बात रखी है.

गुरु रंधावा की डेब्यू फिल्म शाहकोट का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया है. दरअसल ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर लोग भड़क गए हैं. इस ट्रेलर में पाकिस्तान का समर्थन करने का आरोप लगा है. ऐसे में फिल्म का कड़ा विरोध हो रहा है. खबर है कि शिवसेना पंजाब ने शाहकोट की रिलीज का विरोध किया है. इस दौरान फिल्म के पोस्टर फाड़े गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए. 

ऐसे में गुरु रंधावा ने इस मामले पर आईएएनएस से बातचीत की और चुप्पी तोड़ी है. गुरु रंधावा ने कहा 'मैंने यह पंजाबी फिल्म बड़े दिल से की है और शाहकोट मेरी पहली पंजाबी फिल्म है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे फिल्म देखने के बाद हमारा समर्थन करें. जब तक आप मुझसे नहीं मिले हैं, तब तक आप एक कलाकार के तौर पर मेरे बारे में कोई भी धारणा नहीं बना सकते. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें लगता है कि फिल्म अलग दिशा में जा रही है.'


ये भी पढ़ें: '5.5 लाख लेकर भाग गईं', Tripti Dimri पर क्यों लगा ऐसा इल्जाम, यहां है पूरा कांड


बता दें कि शाहकोट 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में गुरु रंधावा के अलावा ईशा तलवार नजर आईं. उनके अलावा फिल्म में राज बब्बर, गुरशब्द हरदीप गिल, सीमा कौशल, नेहा दयाल और मनप्रीत सिंह नजर आएंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Guru Randhawa Guru Randhawa film Shahkot Shahkot controversy