Hamare Baarah को लेकर खूब कट रहा बवाल, फिल्म की रिलीज पर लगा रहा बैन, जानें क्या है वजह

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jun 07, 2024, 10:11 AM IST

Hamare Baarah हमारे बारह 

Hamare Baarah इन दिनों काफी विवादों में है. फिल्म के थिएटर्स रिलीज को लेकर मचे घमासान के बीच अब कर्नाटक में इसकी रिलीज को लेकर बैन लगा दिया है. क्या है इसके पीछे की वजह यहां जानें.

फिल्म 'हमारे बारह' (Hamare Baarah) इन दिनों अपने विवादों को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म 7 जून को थिएटर्स में रिलीज (Hamare Baarah release ban) होने वाली थी पर अब इसपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. पहले इसके रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने 14 जून तक रोक लगा दी है. वहीं अब कर्नाटक सरकार (Hamare Baarah ban in Karnataka) ने राज्य में इस फिल्म की रिलीज पर दो हफ्ते या अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इस फिल्म की इतनी चर्चा और विवाद क्यों है आइए बताते हैं.

हाल ही पुणे के रहने वाले एक शख्स ने फिल्म हमारे बारह के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनकर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने आरोप लगाया कि 'हमारे बारह' की रिलीज से राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा होगा जिसके चलते इसकी ये फिलहाल थिएटर में दस्तक नहीं दे पाएगी. अधिकारियों ने कई अल्पसंख्यक संगठनों और प्रतिनिधिमंडलों के अनुरोधों पर विचार करने और ट्रेलर देखने के बाद यह फैसला लिया है.

Annu Kapoor को मिली जान से मारने की धमकी

फिल्म 'हमारे बारह' में अन्नु कपूर सहित कई सितारे नजर आएंगे. फिल्म को ट्रेलर रिलीज के बाद इस्लामोफोबिक बताया जा रहा है. ऐसे में विवाद इतना बढ़ गया है कि स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकी तक मिल रही है. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और कास्ट को पुलिस प्रोटेक्शन मिली है.


ये भी पढ़ें: Middle Class के किस्से और कहानी को दर्शाती हैं ये फिल्में-सीरीज, देख हो जाएंगे इमोशनल


Humare Baarah को लेकर क्यों मचा बवाल

जबसे फिल्म हमारे बारह का पोस्टर और ट्रेलर सामने आया है तबसे ये काफी विवादों में है. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक धर्म विशेष की महिलाओं पर धर्म की आड़ में अत्याचार हो रहे हैं. उनके साथ जोर-जबरदस्ती की जाती है और बच्चे पैदा करने का दबाव बनाया जाता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.