'एक युग का अंत हो गया', रतन टाटा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की भावुक पोस्ट

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 11, 2024, 08:49 AM IST

amitabh bachchan, ratan tata passes away

रतन टाटा के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन ने शोसल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया है उन्होंने लिखा है कि 'एक युग का अंत हो गया', उन्होंने उनके साथ जुड़ाव के कुछ किस्से भी शेयर किए है.

दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देश में चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई है. गुरुवार शाम को मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर देश के बड़े नेताओं से लेकर कई दिग्गज अभिनेता उनके आखिरी दर्शन लिए पहुंचे. रतन टाटा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने उद्योगपति की याद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण नोट साझा किया है.
 

बिग बी ने लिखा भावुक नोट
महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ जुड़ाव के कुछ किस्से भी शेयर किए है.  बिग बी ने रतन टाटा को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि "एक युग अभी गुजरा है , उनकी विनम्रता, उनका महान संकल्प, उनकी दृष्टि और देश के लिए अच्छा करने का उनका  संकल्प, मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान आपके साथ  मिलकर काम करने का अवसर था और आपसे मिलना मेरा सौभाग्य."  बिग बी ने आगे लिखा "एक बहुत दुखद दिन."

ये थी ऐतबार की स्टारकास्ट
रतन टाटा ने इकलौती हिंदी फिल्म प्रोड्यूस की थी जिसका नाम है 'ऐतबार' जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, सुप्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार थे. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था.

 

अमिताभ और रतन टाटा का गहरा नाता
इस फिल्म के प्रोड्यूसर रतन टाटा थे. ऐतबार 1996 की हॉलीवुड फिल्म फियर से प्रेरित थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुई और कमाई नहीं कर पाई. इसके बाद रतन टाटा ने कोई भी फिल्म में पैसा नहीं लगाया. बतौर निर्माता उनकी यह पहली और आखिरी फिल्म थी. यही पल याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि मैने उनके कुछ यादगार पल बिताए हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.