इस गायक के नाम है 40, 000 गानों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कहे जाते थे Salman Khan की आवाज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 04, 2022, 08:35 AM IST

sp balasubrahmanyam

दक्षिण भारत में पैदा हुए और कई भाषाओं में गाना गाने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम खुद ही कहते थे कि उन्हें गाना गाने प्रेरणा हिंदी गाने सुनकर मिली थी.

डीएनए हिंदी: एसपी बालासुब्रमण्यम. क्या ये नाम आपने सुना है? ये नाम शायद ना सुना हो, लेकिन सलमान खान को तो आप जानते ही होंगे. एसपी बालासुब्रमण्यम वही नाम है जिन्होंने सलमान खान को अपनी आवाज दी या कहें कि सलमान खान की आवाज ही बन गए. 'मैंने प्यार किया' से लेकर 'साजन' और 'हम आपके हैं कौन' तक सलमान खान की इन सुपरहिट फिल्मों के गाने एसपी बालासुब्रमण्यम ने ही गाए थे. एक ऐसा समय भी रहा कि एसपी बालासुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज कहा जाने लगा था. 

चार भाषाओं में 6 नेशनल अवॉर्ड
दिलचस्प बात रही कि वह मूल रूप से एक दक्षिण भारतीय सिंगर थे, लेकिन उन्होंने बेहद खूबसूरती से हिंदी गाने गाए और वे गाने सुपरहिट भी हुए. एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में तेलुगु, हिंदी, तमिल औऱ मलयालम जैसी भाषाओं में 40,000 से ज्यादा गाने गाए. उनके नाम सबसे ज्यादा गानों का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उन्हें 6 बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. वह पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों से भी नवाजे गए. 5 अगस्त 2020 को उनका कोरोना के चलते निधन हो गया था 

यह भी पढ़ें:  Singer KK Passed Away: कभी गर्लफ्रेंड के लिए बन गए थे सेल्समैन, जानें कैसे जीती संगीत की दुनिया 

मोहम्मद रफ़ी के फ़ैन
दक्षिण भारत में पैदा हुए और कई भाषाओं में गाना गाने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम खुद ही कहते थे कि उन्हें गाना गाने प्रेरणा हिंदी गाने सुनकर मिली थी. एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया था, 'मैं साइकिल से कॉलेज जाया करता था. रफ़ी का गाना होता था 'दीवाना हुआ मौसम' और जिस तरह वो झूम के बोलते थे मैं कई बार चलते-चलते रुक जाता था.' दिगर यह है कि जब उन्होंने सिंगिंग में करियर शुरू किया तो उन्हें कभी नहीं रुकना पड़ा.उन्होंने सलमान खान से लेकर कमल हासन, रजनीकांत, एमजीआर और शाहरुख़ ख़ान तक भारत के लगभग हर सुपरस्टार के लिए गाना गाया.

यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder: लॉरेंस बिश्नोई नहीं कर रहा पूछताछ में सहयोग, बोला- हत्या से लेना-देना नहीं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Salman Khan sp balasubrahmanyam bollywood singer