डीएनए हिंदी: इन दिनों यूट्यूब के जरिए कई लोग लाखों- करोड़ों रुपए की कमाई (Youtube Income) कर रहे हैं. हाल ही में यूपी का एक यूट्यूबर जबरदस्त विवादों में फंस गया है, जिसके घर पर आयकर विभाग ने आयकर विभाग ने छापा मारा है. इस यूट्यूबर का नाम तसलीम (UP YouTuber Taslim) बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग (The income tax department) को तस्लीम के घर से थोड़ा- बहुत नहीं बल्कि 24 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है. तस्लीम सालों से ये चैनल चला रहा है और अभी तक करोड़ों की कमाई कर चुका है.
कैसे Youtube Videos बनाता है Taslim?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रहने वाला तस्लीम एक यूट्यूब चैनल चलाता है जिसमें वो शेयर मार्केट से जुड़े वीडियोज शेयर करता है. इस अकाउंट पर 99.9K सब्सक्राइबर्स हैं. इस अकाउंट पर अभी तक कुल 58 वीडियोज शेयर किए गए हैं.तस्लीम के घर छापे के बाद आगे की पड़ताल चल रही है और इस दौरान सामने आया है कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडिया बनाते हुए 1 करोड़ की कमाई की है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल पहुंची यूट्यूबर अरमान मलिक की वाइफ पायल बोलीं 'मुझे मार दो', देखें वीडियो
क्या है आरोप?
यू-ट्यूबर पर आरोप है कि उसने गैर-कानूनी तरीके से पैसे कमाए हैं. हालांकि, तस्लीम और उसके परिवार ने इन आरोपों से पल्ला छाड़ लिया है. तस्लीम के भाई फिरोज ने इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि उसका भाई इनकम टैक्स भरता है और मेहनत- ईमानदारी से यूट्यूब अकाउंट चलाता है. एनडीटीवी के मुताबिक फिरोज का कहना है कि तस्लीम ने अब तक 4 लाख रुपए का इनकम टैक्स भरा है और यूट्यूब से उनकी कुल इनकम 1.2 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें- Armaan Malik: झूठी है अरमान मलिक की दो शादी वाली बात? फेमस यूट्यूबर ने खोली पोल
'गलत काम नहीं कर रहे'
फिरोज ने कहा कि 'हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. हम एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, ये सच है कि यहां से हम अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इनकम टैक्स का छापा एक साजिश का हिस्सा है'. तस्लीम की मां का भी कहना है कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है.