Selena Gomez से इंडियन फैन ने बुलवाया 'जय श्री राम', सिंगर का रिएक्शन देख हो जाएंगे हैरान

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 01, 2024, 06:03 PM IST

Selena Gomez

सिंगर Selena Gomez का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय फैन उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए कहता है. इसमें एक्ट्रेस का रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज (Selena Gomez) आए दिन चर्चा में रहती हैं. वो अपने गानों के जरिए लोगों को दिल जीत रही हैं और उनके फैंस केवल विदेश में ही नहीं भारत में भी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय शख्स पॉप स्टार के साथ बातचीत करता दिखा. वायरल क्लिप में ये शख्स सिंगर के साथ एक सेल्फी लेता दिखा है और फिर उनसे जय श्री राम बोलने को कहता है. इसपर एक्ट्रेस का रिएक्शन देख लोग उनकी तरीफ कर रहे हैं. 

इंटरनेट पर एक क्लिप सामने आया है जिसमें सेलेना गोमेज को एक इंडियन फैन मिल जाता है. वो फैन अमेरिकी सिंगर से 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए कहता है. वो फैन कहता है 'क्या आप जय श्री राम कह सकती हैं?' इसपर सेलेना सवाल करती हैं 'जय श्री राम?' फिर वो शख्स कहता है 'इंडिया का बेस्ट स्लोगन है जय श्री राम.' तब सेलेना कहती हैं 'थैंक यू हनी.' इस वीडियो को कुछ लोगों ने पसंद किया तो कई को गुस्सा भी आ गया है.

कई यूजर इस शख्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मैं हिन्दू हूं और यह शर्मनाक है', एक और ने लिखा 'मोय मोय हो गया', अन्य ने लिखा 'पता नहीं क्यू इंडिया की बेइज्जती करवा देता हे ये लोग'.

ये भी पढ़ें: Deadpool And Wolverine OTT Release: अब हिंदी में देख पाएंगे ये धांसू फिल्म, यहां जानें कब और कहां

बता दें कि सेलेना एक जाना माना नाम हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्हें इन्स्टाग्राम पर पर 323 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. यही नहीं सेलेना काफी कम उम्र में ही अरबों रुपये की मालिक भी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो सेलेना का हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर से रहा जो काफी चर्चा में था. हालांकि जस्टिन बीबर को डेट करते वक्त उन्होंने Emotional Abuse का अनुभव किया था.

ये भी पढ़ें: Selena Gomez नहीं बन पाएंगी मां! इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं सिंगर

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.