न्यूड फोटोज भेजकर जाल में फंसाती थी, ऐंठती थी पैसे, पकड़ी गई BMW में घूमने वाली Instagram influencer

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 06, 2023, 11:39 AM IST

Instagram Influencer Jasneet Kaur Arrested: इंस्टाग्राम मॉडल गिरफ्तार

Instagram influencer Jasneet Kaur Arrested: लोगों को न्यूड फोटोज भेजकर निकलवाती थी पैसे, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जो कुछ बरामद किया वो शॉकिंग था.

डीएनए हिंदी: इंस्टाग्राम पर रातों- रात कई इनफ्लूएंसर स्टार बनते दिखाई दिए हैं. वहीं, कई इस प्लैटफॉर्म का गलत फायदा उठाने की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मोहाली की एक इंस्टाग्राम इनफ्लूएंसर (Instagram Influencer) जसनीत कौर (Jasneet Kaur) लोगों को न्यूड फोटोज (Jasneet Kaur Blackmail Sending Nude Photos) भेजकर उनसे बातचीत शुरू करती थी और फिर बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती थी. वो ज्यादातर अपने जाल में बिजनेसमैन फंसाती थी. पुलिस ने जब इस लड़की को गिरफ्तार किया, तब उसके पास से जो चीजें बरामद हुईं वो चौंकाने वाली थीं.

Nude Photos भेजती थी और फिर...

जसनीत कौर अपने नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती है और इस अकाउंट पर वो सेमी न्यूड तस्वीरें और इंस्टा रील शेयर करती है. सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं जसनीत का अकाउंट टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लैटफॉर्म पर भी मौजूद है. खुद को इंस्टाग्राम मॉडल बताने वाली जसनीत लोगों को पर्सनल मैसेज करते न्यूज फोटोज भेजती थी और कुछ दिनों तक बातचीत के बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. इस तरह जसनीत अमीर फॉलोवर्स से पैसे ऐंठने का काम करती थी. जसनीत की इन हरकतों पर खुलासा तब हुआ जब एक बिजनेसमैन ने उसके खिलाफ शिकायत कर दी.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के बीच Prithvi Shaw पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, Sapna Gill मामले में आया नया मोड़

पुलिस को मिली ये महंगी चीजें

लुधियाना मॉडल टाउन पुलिस ने जसनीत को 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक BMW लक्जरी कार और महंगा फोन बरामद हुआ है. मोहाली की जसनीत के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स है और खुद को एक्टर, मॉडल बता कर इंट्रोड्यूस करती है. आरोप है कि सितंबर 2022 में जसतीन ने गुरबीर नाम के एक बिजनेसमैन से 2 करोड़ रुपए की डिमांड की थी और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसकी प्राइवेट चैट्स लीक कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Abdu Rozik Height: अब्दू रोजिक के साथ हुआ बड़ा चमत्कार, बढ़ गई छोटे भाईजान की हाइट, यूं शेयर की गुड न्यूज

2008 में खुली थी पोल

सिर्फ यही नहीं बताया जा रहा है कि जसनीत धमकी देने के लिए कई नामी गैंगस्टर्स का सहारा भी लेती थी. उसके खिलाफ 2008 में भी एक केस दर्ज हो चुका है. हाल ही में दर्ज हुई शिकायत में कहा गया है कि जसनीत, एक बिजनेसमैन को अपना निशाना बनाकर उसे अलग- अलग नंबर्स से कॉल करवा रही है और पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रही है. पुलिस ने इस मामले में जसनीत के साथ- साथ उसके साथी लकी संधू क भी गिरफ्तार किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.