Jawan Movie: शाहरुख की जवान के डॉक्टर कफील से जुड़े हैं तार, जानें आखिर कैसे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2023, 07:59 PM IST

Jawan Political Issues

Political Issues In Jawan: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में राजनीतिक और सामाजिक मसलों को बहुत कुशलता से बिना विवादित रंग दिए उठाया गया है.

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग मिली है और किंग खान ने फैंस को इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया है. फिल्म में दर्शकों को कहानी और एक्टिंग दोनों ही काफी पसंद आई है. मूवी रिलीज होने से पहले तक किसी को इसका अनुमान नहीं था कि फिल्म में देश को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली घटनाओं को भी शामिल किया गया है. सिनमा हॉल से निकलने के बाद जरूर दर्शक अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में एक साथ कई मुद्दों को उठाया गया है जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर ईमानदारी से काम करने वाले लोगों को निशाना बनाने वाली घटनाएं दर्ज हैं. 2017 के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कमी की घटना और उसमें डॉक्टर कफील की भूमिका का भी रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. 

जवान फिल्म में उठाया गया है डॉक्टर कफील का किरदार?
जवान फिल्म की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी धमाकेदार ओपनिंग हुई है. इस फिल्म में एक डॉक्टर का किरदार है जिसे गोरखपुर ऑक्सीजन ट्रैजिडी से चर्चा में आए डॉक्टर कफील से प्रभावित माना जा रहा है. हालांकि, इस फिल्म में अपने पैसों से ऑक्सीजन खरीदकर बच्चों की जान बचाने की कोशिश करने वाली डॉक्टर महिला है. इस किरदार को सान्या मलिक ने निभाया है. हालांकि खुले तौर पर फिल्म में इसका जिक्र नहीं किया गया है लेकिन घटनाओं और स्थिति को देखते हुए दर्शक इसे डॉक्टर कफील से जोड़कर देख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Jawan मचा रही बवाल, इधर पति संग रोमांस में बिजी Nayanthara, जुड़वा बच्चों ने यूं मनाई Janmashtami

गोरखपुर में बच्चों की मौत मामले से आए थे चर्चा में   
डॉक्टर कफील खान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में साल 2017 में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले पर सुर्खियों में आए थे. इस मामले में उन पर केस दर्ज किया गया था और उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उन्हें कई महीनों तक जेल में भी रहना पड़ा था. समाजवादी पार्टी ने उन्हें देवरिया-कुशीनगर एमएलसी सीट से उम्मीदवार भी बनाया था. डॉक्टर कफील ने इस मामले में हमेशा खुद को बेकसूर बताया था और कहा था कि छुट्टी होने के बाद भी वह इमर्जेंसी की स्थिति में पहुंचे थे. उन्होंने अपने पैसों से ऑक्सीजन खरीदकर बहुत से बच्चों की मदद की थी. इस केस में साल 2019 में उन्हें आरोपमुक्त कर दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: होश उड़ा देगी 'जवान' की पहले दिन की कमाई, शाहरुख ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

जवान में कई बड़ी घटनाओं को किया गया है शामिल 
जवान फिल्म के रिलीज होने से पहले टीम और शाहरुख खान की ओर से किसी भी घटना पर फिल्म के आधारित होने का जिक्र नहीं किया गया था. हालांकि, फिल्म किसी एक घटना पर आधारित नहीं है लेकिन अलग-अलग घटनाओं को बैकग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. भोपाल गैस त्रासदी और डिफेंस डील में होने वाले भ्रष्टाचार को  भी फिल्म में दिखाया गया है. हालांकि विवाद और बिजनेस के लिहाज से होने वाले किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए इस पहलू पर शायद चर्चा नहीं की गई है. हालांकि, दर्शक फिल्म देखकर इस कड़ी को बखूबी पहचान रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.