बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की 94 वर्षीय मां इंदिरा भादुड़ी की तबीयत बिगड़ने की खबर ने बुधवार को मीडिया में हलचल मचा दी. कुछ रिपोर्ट्स में उनके निधन का दावा कर दिया गया, लेकिन जल्द ही इन खबरों का खंडन सामने आ गया. इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर बबली ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी सेहत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बबली ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में मामूली फ्रैक्चर हुआ है, जिसके चलते उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, 'इंदिरा पूरी तरह ठीक हैं, खाना-पीना भी खा रही हैं और बात भी कर रही हैं.' जब बबली से पूछा गया कि क्या जया बच्चन और अभिषेक बच्चन इंदिरा से मिलने आए हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन मिलने तो आएंगे ही, अपने तो सभी आते हैं.'
जया भादुड़ी के बेटे अभिषेक बच्चन पहुंचे अस्पताल
इंदिरा भादुड़ी की बिगड़ती सेहत की खबर मिलते ही अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन देर रात भोपाल पहुंचे. बताया जा रहा है कि जया बच्चन भी अपनी मां की देखभाल के लिए भोपाल आ गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चन परिवार के अन्य लोगों के भी जल्द भोपाल पहुंचने की संभावना है. हालांकि, इस समय इंदिरा भादुड़ी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
यह भी पढ़ें : अभिषेक बच्चन की नई फिल्म 'I Want to Talk' का टीजर आउट, जानें क्या है खास!
भोपाल में अकेली रहती हैं इंदिरा भादुड़ी
दरअसल, इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेली रहती हैं. उनके पति तरुण भादुड़ी एक प्रतिष्ठित पत्रकार और लेखक थे. जया बच्चन की दो बहनें रीता और नीता भी हैं, जिनमें से रीता ने अभिनेता राजीव वर्मा से शादी की है. इंदिरा भादुड़ी ने पिछले साल भी हार्ट संबंधी समस्याओं के कारण पेसमेकर सर्जरी करवाई थी. बहरहाल, जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की तबीयत फिलहाल स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.