Exclusive: 'काली' पोस्टर विवाद पर Raju Srivastava ने जाहिर किया गुस्सा, बोले- 'बैन होनी चाहिए फिल्म'

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 05, 2022, 02:08 PM IST

Raju Srivastava राजू श्रीवास्तव

Leena Manimekali ने जबसे अपनी फिल्म Kaali का एक पोस्टर शेयर किया है तबसे वो काफी सुर्खियों में हैं. लोग मां काली का ये रूप देख बेहद नाराज हैं और लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसी बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिन्होंने Zee News से Exclusive बातचीत में इस मामले पर अपनी बात रखते हुए फिल्म को बैन करने की मांग कर डाली है.

सोनल सिंह की रिपोर्ट

डीएनए हिंदी: Kaali Poster Controversy: बीते दिनों एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर रिलीज हुआ और जबरदस्त विवादों में फंस गया. इस पोस्टर को फिल्म की मेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्टर को देख इतना भड़क गए कि लीना की गिरफ्तारी की मांग उठने लग गई. लोगों का कहना है कि ये देश के करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है. इस मामले को लेकर कई सेलेब्स का भी बयान सामने आया है. इनमें से एक हैं मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिन्होंने Zee News से Exclusive बातचीत में काली पोस्टर को लेकर गुस्सा जाहिर किया है.

राजू श्रीवास्तव ने बताया की उन्होंने काली मूवी का पोस्टर देखा और वो देख उन्हें बहुत ही बुरा लगा है. वो दुखी हैं और साथ ही आक्रोशित भी हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसी फिल्म बनाने के पहले फिल्म मेकर को सोचना चाहिए. क्योंकि देश में वैसे भी इस समय हालात बहुत ही संवेदनशील है. खासतौर से हिंदू धर्म को सॉफ्ट टारगेट किया जाता है. उनपर अन्याय किया जाता है और उनका मज़ाक उड़ाया जाता हैं.'

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: दिल्ली और यूपी में दर्ज हुई FIR, जानें क्यों हो रहा है इस फिल्म के पोस्टर का विरोध, क्या है पूरा मामला

कॉमेडियन ने आगे कहा- 'क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ भी नहीं चलेगा. हमारे हिन्दुस्तान कि कुछ तो धरोहर है. हमारी भी परंपरा है. काली माता को हम लोग बहुत ही श्रद्धा से देखते हैं वो हमारी पूजनीय हैं. उनका इस तरह से मजाक उड़ाया गया है ये तो बहुत ही गलत बात है. मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. मैं सूचना प्रसारण मंत्रालय से ये मांग करता हूं कि इसको रोका जाए और Ban किया जाए. ये चाहे OTT पर आनेवाली हो या सिनेमाघरों में या सोशल मीडिया पर, इस सब जगह से बैन होना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Kaali Controversy: पोस्टर पर मचे बवाल से फिल्ममेकर Leena Manimekalai को नहीं पड़ता फर्क, कह डाली ऐसी बात

बता दें कि लीना मणिमेकलाई की आगामी डॉक्यूमेंट्री का नाम 'काली' है, जिसका पोस्टर हाल ही में ट्विटर पर शेयर किया गया. फिल्म के इस पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया. यही नहीं, मां काली के एक हाथ में LGBTQ समुदाय का ध्वज भी दिखाया है. इस फिल्म का पोस्टर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों ने इसे अपमानजनक और निंदनीय बताया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

.