Kaali Poster Controversy: डायरेक्टर को नहीं पड़ता फर्क, काली फिल्म के लिए ऑर्गेनाइजर्स ने मांगी माफी

Utkarsha Srivastava | Updated:Jul 06, 2022, 05:39 PM IST

Kaali Poster Controversy, Leena Manimekalai: काली पोस्टर विवाद

Kaali Poster Controversy को लेकर बीते दिनों डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने बयान देते हुए साफ कह दिया था कि उन्हें FIR से कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत करने की बात भी रिजेक्ट कर दी थी. वहीं, हाल ही में इस पोस्टर को जिस ईवेंट में दिखाया गया था उसके ऑर्गेनाजर्स ने पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने माना है कि अनजाने में कई लोगों को दुख पहुंचा है और इस मामले की जांच की बात भी कही है.

डीएनए हिंदी: Kaali Poster Controversy: बीते कुछ दिनों से लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'काली' जबरदस्त विवादों में फंसी हुई है. इस फिल्म में गॉडेस काली को सिगरेट पीते हुए दर्शाया गया है जिसकी वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं की ठेस पहुंची है. वहीं, इस विवाद के बाद फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने कानूनी शिकायतों को लेकर रिएक्शन भी दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. भले ही लीना को कोई फर्क नहीं पड़ता हो लेकिन इस पोस्टर को प्रदर्शित करने वाले ऑर्गेनाजर्स ने सामने आकर माफी मांगी है.

माफी मांगते हुए कही ये बात

दरअसल, काली के पोस्टर को टोरंटो मेट्रोपोलियन यूनिवर्सिटी ने आगा खान म्यूजियम में मल्टीमीडिया स्टोरीटेलिंग प्रोजेक्ट 'अंडर द टेंट' के हिस्से के रूप में दिखाया गया था. इसके बाद पोस्टर को लेकर जबरदस्त विरोध हुआ और कम्यूनिटि ने कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो क एक शिकायत खत भेजा था. मामला बढ़ता देख पोस्टर प्रदर्शित करने वाली यूनिवर्सिटी ने जिस पेज पर इस पोस्टर को शेयर किया था उस पर माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें- Kaali Controversy: फिल्ममेकर को नहीं पड़ता शिकायत से फर्क, कहा- 'मेरे पास खोने...'

माफी मांगते हुए उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि- 'हमें खेद है कि शनिवार 2 जुलाई को कुछ कंटेंट की वजह से लोगों को बुरा लगा है और हम इस मामले को समझने के लिए जरूर कदम उठा रहे हैं. हम समानता, विविधता का सम्मान करते हैं और इसके साथ ही हमारे समाज में विश्वास और किसी के प्वाइंट ऑफ व्यू का सम्मान करते हैं. हम संवेदनशील रहकर पूरे मामले की जांच करने की जरूरत को स्वीकार करते हैं'.

Leena Manimekalai ने कही थी ये बात

उन्होंने कहा- 'यूनिवर्सिटी ने फिल्म को प्रमोट करने के लिए यॉर्क विश्वविद्यालय के छात्र द्वारा इस्तेमाल किए गए पोस्टर को मंजूरी नहीं दी है'. इसके अलावा आगा खान म्यूजियम ने भी माफी मांगी है और अनजाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- क्या है Kaali फिल्म की कहानी?

बता दें कि कुछ दिनों पहले लीना ने ट्वीट कर अपनी बात कही थी. उन्होंने लिखा- 'मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. मैं एक ऐसी आवाज के साथ रहना चाहती हूं जो बिना किसी डर के बोलती है जब तक कि वो है. अगर कीमत मेरी जान है, तो मैं दूंगी.' लीना के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उनको इस विवाद से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो बेखौफ हैं और जो भी अंजाम होगा उसे झेलने के लिए भी तैयार हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Kaali Leena Manimekalai kaali poster controversy