डीएनए हिंदी : Kamal Haasan Vikram on OTT: कमल हासन (Kamal Haasan) की हालिया ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विक्रम' की ओटीटी रिलीज (Vikram on OTT) का ऐलान कर दिया गया है. डिज्नी + हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के सोशल साइट से रिलीज एक प्रोमो में कमल हासन 'विक्रम' फिल्म के अपने कैरेक्टर के चिरपरिचित अंदाज में नजर आते हैं. वह एक असला और बंदूकों से भरे कमरे में एंट्री करते हैं और एक गन को सेलेक्ट कर अंधाधुंध गोलियां चलाने लगते हैं. तभी सामने का दरवाजा खुलता है जिसमें लिखा हो है - विक्रम 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद होगा.
'विक्रम' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 500 करोड़ के क्लब में जल्द होगी शामिल
कमल हासन की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान तब किया गया जब फिल्म तमिलनाडु में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रही है. अपने पांचवें हफ्ते में यह फिल्म राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने कमल के लंबे करियर की कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस इस का कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है. फिल्मी पंडित जल्द विक्रम के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Vikram Box Office Collection: 300 करोड़ कमाई पर Kamal Haasan बोले- अब चुकाऊंगा सारे लोन
'विक्रम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में किया है धमाल
सिनेट्रैक के मुताबिक, विक्रम ने अब तक अकेले भारत में 290 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म को पूरे दक्षिण भारत में 3 जून को काफी धूमधाम के साथ रिलीज किया गया था और यह समीक्षकों और दर्शकों से समान रूप से पसंद आई. कहा जाता है कि फिल्म ने तमिलनाडु में 172 करोड़ रुपये, केरल में 39 करोड़ रुपये, तेलुगु राज्यों में 38 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 24 करोड़ रुपये से अधिक और हिंदी क्षेत्र में 16.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
इस बात की पूरी संभावना है कि विक्रम वीकेंड तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी.
ये भी पढ़ें - Chiranjeevi ने दी विक्रम की सक्सेस पार्टी, Kamal Haasan और Salman Khan ने लगाए चार चांद, देखें फोटो
फिल्म 'विक्रम' साल 1986 में कमल हासन की तरफ से बनाई गई जासूसी कैरेक्टर वाली फिल्म 'विक्रम' का ही स्पिन-ऑफ है. फिल्म में विजय सेतुपति, फहद फासिल और सूर्या सहित साउथ के बड़े स्टार्स की एक सपोर्टिंग कास्ट है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.