पटना में लिट्टी चोखा खाकर Kartik Aaryan ने मनाया Bhool Bhulaiyaa 3 के हिट होने का जश्न, देखें Viral Video

Written By राजा राम | Updated: Nov 13, 2024, 10:30 PM IST

Kartik Aryan Viral Video: कार्तिक आर्यन और विद्या बालन समेत कई बड़े सितारों से सुसज्जित भूल भुलैया 3 को ऑडियंस ने खूब सराहा है. इसी को सेलिब्रेट करने के लिए रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटना की सड़कों पर लिट्टी-चोखा का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.

Kartik Aryan Viral Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं. यह जश्न उन्होंने ठेठ देशी अंदाज में मनाया है, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर किया है जिसमें वे पटना में सड़क किनारे लिट्टी चोखा का आनंद ले रहे हैं. इससे पहले हाल ही में कार्तिक ने बनारस में गंगा आरती में शामिल होकर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को महसूस किया था.

लोलिपॉप लागेलू के साथ लिट्टी चोखा का आनंद
अक्सर ये देखा जाता है कि, बड़े स्टार्स अपनी सफलता का जश्न महंगे होटलों या पार्टियों में मनाते हैं, लेकिन कार्तिक का अंदाज कुछ अलग था. वह पटना की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर ठेले से लिट्टी चोखा खाते दिखे. यह दृश्य न केवल उनके फैंस के लिए दिलचस्प था बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गया. पटना के एक छोटे से स्टॉल पर बैठे हुए कार्तिक ने लिट्टी चोखा का आनंद लिया और इस अनुभव को अपनी इंस्टाग्राम  पर भी शेयर किया है. इस वीडियो के बाद उनके फैंस में इसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में मशहूर भोजपुरी गाना 'लोलिपॉप लागेलू' बजता हुआ दिखाई दे रहा है.


यह भी पढ़ें : Box office report: 12वें दिन Singham Again का हाल बेहाल, Bhool Bhulaiyaa 3 ने मारी बाजी, यहां है कुल कलेक्शन


चल रही है धांसू  कमाई  
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ आई हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने अब 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कमाई कर ली है.  एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है. आजकल जहां स्टार्स अपनी भव्य जिंदगी के लिए मशहूर हैं, वहीं कार्तिक का यह साधारण और दिलचस्प अंदाज उनके फैंस को खूब आकर्षित कर रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.