कश्मीर में चुनी जाएगी Miss World 2023, वीडियो में दिखीं दुनिया भर की हसीनाएं

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 29, 2023, 08:17 PM IST

Miss World 2023 In Kashmir: कश्मीर पहुंचीं दुनिया भर की हसीनाएं

Miss World 2023 का आयोजन इस बार कश्मीर में होगा. इस ग्रैंड इवेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं और दुनिया भर से हसीनाएं कश्मीर पहुंच रही हैं.

डीएनए हिंदी: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को चुनने वाले प्रतियोगिता 'मिस वर्ल्ड 2023' (Miss World 2023) जल्द ही शुरू होने वाली है. इस बार करीब 3 दशक बाद मिस वर्ल्ड प्रतिस्पर्धा (Miss World Pageant) ईवेंट भारत में आयोजित किया जाएगा और ये अबकी बार कश्मीर में ग्रैंड इवेंट होगा. ये बड़ा ऐलान मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया एरिक मोरेली ने हाल ही में कर दिया है और घाटी में दुनिया भर से खूबसूरत हसीनाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये हसीनाएं कश्मीर की खूबसूरत वादियां इंजॉय करती नजर आ रही हैं.

.

जूलिया एरिक मोरेली हाल ही में कश्मीर दौरे पर आई थीं और इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये ऐलान किया है कि इस साल कश्मीर, मिस वर्ल्ड के 71वें संस्करण की मेजबानी करेगा. उन्होंने कश्मीर की खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हुए इस बार के इवेंट के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है. इस साल 130 देशों की खूबसूरत हसीनाएं ताज जीतने की आस लिए कश्मीर आएंगी. हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दुनिया भर से पूर्व मिस वर्ल्ड कश्मीर पहुंच चुकी हैं और नाव की सैर कर रही हैं. यहां देखें वायरल हो रहा हसीनाओं का ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- Miss World 2023: 27 साल बाद भारत को मिला बड़ा मौका, देश को रिप्रेजेंट करेंगी Sini Shetty, जानें क्या होगा खास

.

वायरल हो रहे इस वीडियो में 2022 की विनर कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) भी दिखाई दे रही हैं. वो इस साल की विश्व सुंदरी को अपना ताज पहनाएंगी. बता दें कि 'मिस वर्ल्ड 2023' का ऐलान तो हो चुका है लेकिन मिस वर्ल्ड क्रू इस साल के नवंबर महीने में कश्मीर पहुंचेगा और सबसे बड़ा और मेन इवेंट 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इससे पहले कश्मीर में जी20 वर्किंग ग्रुप मीटिंग का आयोजन हुआ था.

ये भी पढ़ें: Femina Miss India 2022: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की मुरीद हैं मिस इंडिया Sini Shetty, जानिए उनके बारे में सबकुछ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.