Lawrence Bishnoi ने खोला Sidhu Moose Wala की हत्या का राज, बताया क्यों और किसने उतारा मौत के घाट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 15, 2023, 12:33 PM IST

Lawrence Bishnoi ने जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर खुलकर बात की है. गैंगस्टर ने बताया कि गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या कराई थी.

डीएनए हिंदी: कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बीते साल 29 मई के दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिंगर अपनी कार से जा रहे थे तभी पीछे से दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान सिद्धू के शरीर में दर्जनों गोलियां लगीं और उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तौड़ दिया. इस पूरी घटना में बिश्नोई गैंग का नाम खुलकर सामने आया. हालांकि, अब खुद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने इस राज से पर्दा उठाया है.

क्या बोला गैंगस्टर?
मामले को लेकर एबीपी न्यूज संग हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) को लेकर खुलकर बात की है. गैंगस्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि गोल्डी बरार ने मूसेवाला की हत्या कराई थी.

यह भी पढ़ें- 'Shah Rukh Khan को मार देंगे', Salman Khan को लेकर फूटा लॉरेंस बिश्ननोई का गुस्सा, बताया क्यों है खफा 

एबीपी न्यूज संग हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, 'मुझे हत्या के बारे में पहले से पता था लेकिन इसमें मेरा कोई हाथ नहीं था. मूसेवाला की हत्या गोल्डी बरार ने कराई थी. इसके लिए करीब 1 साल से प्लान बन रहा था. मूसेवाला हमारी एंटी गैंग को मजबूत कर रहा था. इसे लेकर मैंने गोल्डी से कहा था कि वो हमारा दुश्मन है. मैं विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर से खफा था और उस मर्डर में मूसेवाला भी शामिल था. वो विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारों को सपोर्ट करता था.'

गैंगस्टर ने आगे कहा, 'पुलिस भी मूसेवाला के इनफ्लुएंस में काम करती थी. उसने कांग्रेस ज्वाइन की क्योंकि उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे. सिद्धू को मारने की प्लानिंग गोल्डी और सचिन की थी. मेरा इसमें कोई हाथ नहीं था लेकिन मैं सब जानता था. मुझे इस बारे में सब पहले से ही पता था.'

यह भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala के पिता को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लिस्ट में Salman Khan का नाम भी शामिल

बातचीत के दौरान जब लॉरेंस बिश्नोई से पूछा गया कि विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर से मूसेवाला को क्या फायदा था, इसका जवाब देते हुए गैंगस्टर ने कहा, 'शायद मूसेवाला गैंगस्टर बनना चाहता था. वो अपने गानों को सच करना चाहता था. मुझे उसके गानों से कोई दिक्कत नहीं थी. गुरलाल और विक्की मिड्डूखेड़ा के मर्डर से पहले भी हमें मूसेवाला से कोई परेशानी नहीं थी. उससे पहले वो बिना गनमैन के चंडीगढ़ घूमता था, तब हमने हत्या की कोई कोशिश नहीं की लेकिन फिर विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या ने मुझे परेशान कर दिया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

lawrence bishnoi sidhu moose wala sidhu moose wala murder Lawrence Bishnoi News entertainment news