डीएनए हिंदी: देश इस समय दिल्ली में हुए 16 साल की लड़की साक्षी के हत्याकांड से हिला हुआ है. साक्षी (Delhi Murder Case) को बेरहमी से सरेआम मौत के घाट उतारने वाले शख्स का नाम साहिल (Sakshi Killer Sahil) है जो पुलिस की गिरफ्त में तो है पर इस घटना की वजह से एक बार फिर लव जिहाद को लेकर चर्चा तेज हो गई. इसी बीच बिहार से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक लड़की जो कि एक मॉडल (Bihar Model) भी है उसने अपनी मॉडलिंग एजेंसी के मालिक पर लव जिहाद (Love Jihad) का आरोप लगाया है. इस लड़की ने अपना नाम मानवी राज (Manvi Raj) बताया है और यूट्यूब पर अपनी अपबीती बताते हुए उसने एक वीडियो शेयर किया है.
मानवी राज नाम की एक मॉडल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार के भागलपुर की रहने वाली मानवी ने अपनी मॉडलिंग एजेंसी के मालिक पर कई आरोप लगाए हैं और चौंकने वाले खुलासे किए हैं. मानवी का कहना है मॉडलिंग इंस्टीट्यूट के मालिक जो खुद को यश बताता है उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है. उसने मॉडल को हिंदू बताकर फंसाया और फिर लव जिहाद का शिकार बनाया. मानवी का आरोप है कि तनवीर लगातार उसपर धर्मपरिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा है.
वीडियो में मानवी ने कहा कि उसने 2020 में यश मॉडल्स नाम की एक मॉडलिंग एजेंसी ज्वाइन की. वो वहां डेढ़ साल रही. इस दौरान उसे मानसिक यातनाओं से गुजरना पड़ा. तंग आकर वो घर चली गई और फिर वहां से मुंबई, पर वहां भी तनवीर ने उसका पीछे नहीं छोड़ा और मुंबई आकर उसे धमकी देता था और उसपर शादी का दवाब बनाता था. मानवी ने कहा कि उसे मुंबई आए 9 महीने हो गए और वो अब तक उससे परेशान है.
ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee की शादी को लव जिहाद बता रहे ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने दिया शानदार जवाब
फोटोज का कर रहा गलत इस्तेमाल
मॉडल ने आगे बताया कि उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वो इस दौरान उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुका है. उसने ये भी कहा कि उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant के सपोर्ट में आए Ex हसबैंड रितेश, बोले 'लव जिहाद के चक्कर फंस गई'
पीएम से लगाई गुहार
मानवी ने पीएम मोदी और झारखंड और महाराष्ट्र के सीएम से अपील की है कि वो जल्द से जल्द उसकी मदद करें. वो उसके साथ आगे क्या कर देगा इसको लेकर वो डरी हुई हैं.
.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.