भारतीय सिनेमा का वो एक्टर जो रातोंरात बन गया स्टार, दो फिल्मों में ही की करीब 3000 करोड़ की कमाई

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 24, 2024, 10:04 AM IST

Prabhas

आज हम आपको एक भारतीय सिनेमा के स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने केवल दो फिल्मों से ही करीब 3000 हजार करोड़ की कमाई की थी.

भारतीय सिनेमा में कई ऐसे एक्टर हुए है जो लोगों के इतने चहीते हैं कि लोग उनकी फिल्में देखने के लिए सालों तक इंतजार करते हैं और फिर फिल्म रिलीज होती है तो सीटियों और तालियों से पूरा सिनेमा हॉल गूंज उठता है. ऐसा ही एक अभिनेता जिससे एक फिल्म से भारत के अलावा भी दुनिया में जमकर सुर्खियां बटोरी. इस फिल्म ने अभिनेता की करियर को ऐसा पलटा की रातोंरात वह सिमेना जगत का शहंशाह बन गया. आइए जानते है कौन है वो अभिनेता.

शुरूआती हिंदी फिल्में फ्लॉप 

इस एक्टर ने दो ऐसी फिल्में की है जिन्होंने अकेले ही करीब 3000 करोड़ों का व्यापार किया है. इनमें से एक तो हाल ही में रिलीज हुई थी. ये कोई हाई पेड एक्टर नहीं है. सबसे ज्यादा अमीर भी नहीं बल्कि इसकी शुरूआती हिंदी फिल्में तो फ्लॉप रही थी. ये शाहरूख खान, अमिर खान या सलमान खान की बात नहीं हो रही है. 

राजामौली द्वारा निर्देशित

दरअसल हम एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी "बाहुबली" फिल्म के एक्टर प्रभास की बात करे रहे हैं. इसी फिल्म से प्रभास को दुनिया में पहचान मिली. बाहुबली रिलीज होने के बाद हर किसी की जवान पर प्रभाव का नाम रहता था. बाहुबली के बाद प्रभास ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया. 

हाल ही में ब्लॉकबस्टर

जिसमें "सलार पार्ट वन: सीज़फ़ायर" और हाल ही में ब्लॉकबस्टर "कल्कि 2898 ई." हालाँकि "साहो", "राधे श्याम" और "आदिपुरुष" जैसी फ़िल्मों ने समीक्षकों की नज़र में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फिर भी वे दुनिया भर में 200-300 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहीं. लेकिन क्या आप जातने है कि प्रभास किस फिल्म से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. 

अगर आप बाहुबली सोच रहे है तो आप गलत है. प्रभास ने पहली हिंदी फिल्म प्रभास ने अजय देवगन अभिनीत "एक्शन" जैक्सन में एक यादगार कैमियो किया था. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में प्रभास ने अजय और सोनाक्षी सिन्हा के साथ आकर्षक गीत "सूर्या अस्त पंजाबी मस्त" में अपने डांस मूव्स दिखाए थे.  

करीब 3000 करोड़ की कमाई

प्रभास ने दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिन्होंने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, जिसने दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये की आश्चर्यजनक कमाई की, और कल्कि 2898 ई. जिसने दुनिया भर में 1042 करोड़ रुपये कमाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.