Miss Universe Winner: USA की R'Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स 2022, Harnaaz Kaur Sandhu ने पहनाया ताज

श्रेया त्यागी | Updated:Jan 15, 2023, 11:24 AM IST

Miss Universe 2022 Winner: 71वां मिस यूनिवर्स का ताज अमेरिका के सिर पर सज गया है. आर बोनी गैब्रिएल (R Bonney Gabriel) ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है.

डीएनए हिंदी: Miss Universe 2022 Winner: मिस यूनिवर्स 2022 के विनर का नाम अनाउंस हो चुका है. इसके साथ ही 71वां मिस यूनिवर्स का खिताब USA की आर'बोनी गैब्रिएल (R Bonney Gabriel) को मिला है. दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर'बोनी गैब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने उन्हें यह ताज पहनाया. फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं. 

बता दें कि अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में आयोजित इस पेजेंट में 25 साल की दिविता राय (Divita Rai) ने भारत को रिप्रजेंट किया था. हालांकि, सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद दिविता इस रेस से बाहर हो गईं. नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने 'सोने की चिड़िया' बनकर ध्यान खींचा था.

यह भी पढ़ें- Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur के स्कूल डेज़ की Photo वायरल? पहचान नहीं पा रहे लोग

बात अगर  आर'बोनी गैब्रिएल की करें तो मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतने के बाद वे काफी इमोशनल दिखीं. भारत की हरनाज संधू के ताज पहनाते ही ग्रैब्रिएल की खुशी का ठीकाना नहीं रहा.अब सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel के विनिंग मोमेंट के कई वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. 

 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Universe (@missuniverse)

यह भी पढ़ें- Miss Universe को मिलती हैं ये सुविधाएं, पूरे एक साल तक सारा खर्च उठाती है Organisation

कौन हैं मिस यूनिवर्स ग्रेब्रिएल?
28 साल की मिस यूनिवर्स R'Bonney Gabriel पेशे से एक मॉडल और फैशन डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह मिस यूएसए जीतने वाली पहली फिलिपिनो अमेरिकी भी हैं. इस साल मिल यूनिवर्स बनी गैब्रिएल को एक नया ताज पहनाया गया जिसे फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad ने डिजाइन किया है. नए ताज की कीमत लगभग 46 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पेर शेप के बड़े नीलम से जड़े ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं. इनमें से 110.83 कैरेट नीलम और 48.24 कैरेट सफेद डायमेंड हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Miss Universe Miss universe 2023 R Bonney Gabriel divita rai miss diva universe pageant Harnaz Sandhu entertainment news