Elvish Yadav की लग गई लॉटरी, बने MTV Roadies XX के गैंग लीडर, इस दिन से 'फाड़ेंगे सिस्टम'

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 09, 2024, 06:21 PM IST

MTV Roadies XX Elvish Yadav

MTV Roadies XX में Elvish Yadav की एंट्री हो गई है. शो में वो चौथे गैंग लीडर बनकर गदर काटने वाले हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss Ott 2) के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अक्सर ही एल्विश का नाम विवादों में भी रहता है. हालांकि इस बार वो किसी विवाद को लेकर चर्चा में नहीं हैं बल्कि उनके हाथ नया शो लगा है. जी हां, एल्विश फेमस शो रोडीज के चौथे गैंग लीडर (MTV Roadies XX Elvish Yadav) के रूप में नजर आएंगे. रणविजय सिंह के साथ उनकी कई फोटोज सामने आई हैं. 

रोडीज 20 उर्फ ​​रोडीज XX बेहद खास होने जा रहा है. रणविजय सिंह तीन साल बाद इस शो में वापसी कर रहे हैं. इसी बीच रणविजय ने इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें गैंग लीडर के आउटफिट में देखा जा सकता है. रणविजय ने गैंग लीडर्स पैनल में एल्विश का स्वागत करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है.

एल्विश के अलावा नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती रोडीज XX में गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगे. फिलहाल एल्विश की एंट्री से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में चारों गैंग लीडर की भिडंत दिलचस्प होगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rannvijay (@rannvijaysingha)


ये भी पढ़ें: 500 करोड़ के मोबाइल एप स्कैम में फंसे Elvish Yadav-Rhea Chakraborty और भारती सिंह, दिल्ली पुलिस ने भेजा समन


बता दें कि एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. यहां देखें कब और कहां होंगे शो के ऑडिशन:

  1. दिल्ली - 13 अक्टूबर - नोएडा, इंडोर स्टेडियम
  2. चंडीगढ़ - 15 अक्टूबर - इंद्रधनुष ऑडिटोरियम
  3. हैदराबाद - 18 अक्टूबर - सूर्या द ग्लोबल स्कूल
  4. पुणे - 20 अक्टूबर - निशिगंधा लॉन्स एंड कन्वेंशन सेंटर

ये भी पढ़ें: Bhuvan Bam से Elvish Yadav तक, जानें कितनी है इन 9 फेमस यूट्यूबर्स की नेटवर्थ


वहीं हाल ही में 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव को तलब किया था. उनके साथ कॉमेडियन भारती सिंह समेत 5 लोगों को समन भेजा गया था. इसके अलावा वो सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार भी हुए थे पर बाद में जेल से बाहर आ गए थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.