डीएनए हिंदी: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. नेहा ने अपनी आवाज के जादू से पंजाबी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपना दीवाना बनाया है. एक के बाद एक कई हिट गाने देने वाली नेहा आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. एक समय ऐसा था जब इंडियन आइडल की जज बनीं नेहा, इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. उस समय अनु मलिक (Anu Malik), सोनू निगम (Sonu Nigam) और फराह खान (Farah Khan) शो के जज हुआ करते थे. अब शो से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हो रहा है.
वीडियो में नेहा बतौर कंटेस्टेंट फिल्म रिफ्यूजी का 'ऐसा लगता है' गाना गाती नजर आ रही हैं. वहीं, उनके साथ एक और कंटेस्टेंट भी नजर आ रहे हैं. अनु मलिक, सोनू निगम और फराह खान जज की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. नेहा का गाना सुनने के बाद अनु मलिक कहते हैं, 'नेहा कक्कड़, तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार, क्या हो गया है तेरे को.' इतना ही नहीं, अनु खुद को थप्पड़ मारते भी हैं.
यहां देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कैसे अनु मलिक के मुंह से इस तरह की बातें सुनने के बाद नेहा शॉक्ड दिखाई दे रही हैं. वायरल वीडियो @singerstalent___नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 19 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद जहां कुछ को नेहा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं, कई उनके सपोर्ट में नजर आए.
यह भी पढ़ें- XXX Web Series के बाद अब इस वजह से ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, लोग बोले- ऐसे तो जानवर...
लोगों को कहना है कि ये सिंगर की मेहनत और जुनून ही है जो आज उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'जिस शो में उन्हें बेइज्जत किया गया, आज वो उसी शो की जज हैं. इसे कहते हैं मेहनत का फल' तो एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'नेहा ने उस थप्पड़ का जवाब अपनी कामयाबी से दिया है.'
यह भी पढ़ें- Rashmika Mandanna Oops Moment: छोटी ड्रेस को बार-बार खींचती दिखीं एक्ट्रेस, Video में दिखी घबराहट
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने साल 2006 में बतौर कंटेस्टेंट टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में भाग लिया था. हालांकि, यहां उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उसी समय का है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.