Nikita Kushwah ने जीता Mrs Universe रनर-अप का खिताब, बढ़ाया देश का मान

Written By ज्योति वर्मा | Updated: Oct 15, 2024, 03:20 PM IST

Nikita kushwah

इंदौर की रहने वाली निकिता कुशवाहा (Nikita Kushwah), ने मिसेज यूनिवर्स (Mrs Universe) का रनर अप टाइटल अपने नाम कर लिया है.

इंदौर की रहने वाली निकिता कुशवाहा (Nikita Kushwah), ने मिसेज यूनिवर्स (Mrs Universe) का रनर अप टाइटल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने यह खिताब जीत देश का मान बढ़ाया है. वहीं, पहले स्थान पर बेलारूस की नतालिया डेरोशको को मिसेज यूनिवर्स का ताज पहनाया गया. साउथ कोरिया के इंचियोन में 2 से 10 अक्टूबर तक हुए 47वें मिसेज यूनिवर्स कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों के कंटेस्टेंट ने भाग लिया था, लेकिन इस प्रतियोगिता में निकिता ने फाइनल में जगह बनाई और अपने टैलेंट के दम पर पहले रनर-अप खिताब जीता. 

निकिता पेशे से कार्डियक और रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उन्होंने इंदौर लौटने पर मीडिया से बात की और कहा, '' मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से मिले सपोर्ट के लिए आभारी हूं. यह खिताब उन महिलाओं के लिए भी है, जो सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखती हैं. मैं चाहती हूं कि यह मुकाम और भी महिलाएं जीते और अपने शौक, जुनून से आगे बढ़े.

यह भी पढ़ें- Rajkumar Rao ने मां के अंतिम संस्कार के बाद जारी रखी थी न्यूटन की शूटिंग, सेट पर पहुंच हुआ था बुरा हाल

निकिता ने पहनी थी अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर ड्रेस

बता दें कि निकिता ने नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में अयोध्या के राम मंदिर थीम पर आधारित ड्रेस पहनी थी. जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी. उन्होंने इस ड्रेस को लेकर कहा था कि, '' दुनिया के सामने अपने देश का सम्मान पेश करने का यह सबसे अच्छा मौका था. यह सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं है, यह शादीशुदा महिलाओं को अपने योगदान और अपने अचीवमेंट्स को दिखाने का एक अच्छा मंच है.

यह भी पढ़ें- विवादों में फंसी Alia Bhatt की Jigra, Mary Kom के इस एक्टर ने मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि इस कॉम्पिटिशन में 18 से 55 साल तक की शादीशुदा, तलाकशुदा और विधवा महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.