Nikita Porwal: मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब मिला है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाली रेखा पांडे ने फर्स्ट रनर-अप के स्थान पर अपनी जगह बनाई है. निकिता ने 18 साल की उम्र में टीवी एंकर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब वह एक अनुभवी अभिनेत्री भी हैं. उन्हें पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया, जबकि नेहा धूपिया ने उन्हें मिस इंडिया की सैश देकर सम्मानित किया.
संगीता बिजलानी ने किया रैंप वॉक
इस प्रसिद्ध प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले बुधवार रात मुंबई में आयोजित किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने रैंप वॉक किया. वहीं, अभिनेत्री नेहा धूपिया और डांसर राघव जुयाल सहित कई अन्य सेलिब्रिटी मेहमानों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए. अनुषा दांडेकर ने प्रतियोगिता के जूरी पैनल में अपनी भूमिका निभाई.
मिस वर्ल्ड के लिए करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
इस वर्ष प्रतियोगिता के लिए देशभर में ऑडिशन आयोजित किए गए थे, जिसमें अलग-अलग राज्यों से प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. चयन प्रक्रिया के तहत प्रतियोगिता के बूट कैंप में कई दौरों के बाद, 30 राज्यों के फाइनलिस्ट को ग्रैंड फिनाले में मुकाबले के लिए चुना गया. विजेता निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये भी पढ़ें- थिएटर्स में छापे 500 करोड़, अब OTT पर करेगी कब्जा, 2024 की ये धांसू कब और कहां होगी स्ट्रीम?
इस प्रतियोगिता ने पहले भी भारत को 5 मिस वर्ल्ड दिलाएं हैं
मिस इंडिया का यह संस्करण बेहद खास था, क्योंकि इसने अपनी 60वीं वर्षगांठ मनाई है. इस अवसर को और खास बनाने के लिए, मिस इंडिया संगठन ने राइज़ ऑफ़ क्वीन' नामक एक विशेष म्यूजिकल एंथम भी लॉन्च किया, जो अब अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद है. मिस इंडिया प्रतियोगिता ने भारत को पहले भी 5 मिस वर्ल्ड खिताब दिलाए हैं, जिनमें ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, मानुषी छिल्लर जैसी हस्तियां शामिल हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.