Oscars Awards 2023 LIVE Updates: SS Rajamouli की RRR ने गाड़े झंडे, Naatu Naatu ने जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Mar 13, 2023, 08:31 AM IST

RRR sequel 

Oscars Awards 2023 LIVE Updates:लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में 95 वें अकादमी अवॉर्ड का दुनियाभर में ही नहीं भारत में भी इंतजार हो रहा है.

डीएनए हिंदी: Oscars Awards 2023 LIVE Updates: फिल्मों की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर (Oscars 2023) की दुनियाभर में ही नहीं भारत में भी काफी चर्चा रही है. इस बार भारत की तरफ से 3 नॉमिनेशन हैं. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू (Naatu Naatu), डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स को फाइनल नॉमिनेशन मिला है.

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू ने भारत का मान बढ़ा दिया है.  

अवतार: द वे ऑफ वॉटर को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. 

ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में दी एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ये देश का लिए गर्व का पल है. इस साल ये भारत का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है. भारतीय फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की ये फिल्म एक फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो तमिलनाडु के मुदुमलई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ हाथी के बच्चों को गोद लेती है.

ऑस्कर के मंच पर RRR का गाना Naatu Naatu का परफॉर्मेंस हुआ. ये पल हर भारतीय के लिए गर्व का है. ऑडियंस ने गाने को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और जमकर एन्जॉय किया. सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने स्टेज पर गाने को गाया. 

ऑस्कर में प्रेजेंटर दीपिका पादुकोण ने मंच से RRR के गाने नाटू नाटू को परफॉर्मेंस से पहले इंट्रोड्यूस किया. इस दौरान ऑडियंस की होटिंग ने बता दिया कि गाने का क्रेज अलग लेवल पर पहुंच गया है. 

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स के हाथ से ट्रॉफी फिसल गई है. Navalny को इस साल का बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. Daniel Roher के डायरेक्शन में बनी Navalny एक रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी और उनकी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म RRR ने ऑस्कर में देश का मान बढ़ाया है. एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने रेड कार्पेट पर पोज दिया. 

सुपरस्टार राम चरण ने ऑस्कर के कार्पेट पर पत्नी उपासना संग एंट्री की. ये कई मायनों में खास भी है क्योंकि कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे के आने की तैयारी कर रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर #Oscars95 कैप्शन के साथ ब्लैक गाउन में शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इस बार दीपिका शो प्रेजेंट करने वाली हैं. वो तीसरी भारतीय महिला हैं जो ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंट करने जा रही हैं.

नाटू नाटू के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित भी रेड कार्पेट पर नजर आए. उनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर थी. RRR का ये गाना बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है. 

95वे एकेडमी अवॉर्ड की सेरेमनी में इस बार रेड कारपेट की बजाय शैम्पेन कलर का कारपेट बिछा है. जानी-मानी हस्तियां इस कार्पेट पर उतरीं. 1961 से रेड कार्पेट बिछता आ रहा है पर इस साल ऐसा नहीं हुआ.

Oscars 2023 Oscars 2023 live updates watch Oscars 2023 online