Udaipur Murder Video पर भड़कीं Payal Rohatgi, बोलीं - ये इंडिया है अफगानिस्तान नहीं

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 06:32 PM IST

Payal Rohatgi : पायल रोहतगी

Payal Rohatgi on Udaipur Murder Video: पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या के मामले में अपना बयान दिया है. उन्होंने इस बात की निंदा की कि कोई ऐसे किसी को कैसे मार सकता है?

डीएनए हिंदी: Payal Rohatgi on Udaipur Murder Video: बिग बॉस (Bigg Boss) की एक्स कंटेस्टेंट रहीं पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने बताया कि उनकी शादी की सारी तैयारी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि वह भगवान में बहुत विश्वास करती हैं और उनका मानना है कि भगवान उन्हें सही डिसीजन ही टाइम पर लेने में मदद करेंगे. शादी से लेकर संग्राम (Sangram Singh) की शेरवानी तक सारी प्लानिंग पायल की होने वाली है. पायल का कहना है कि संग्राम को शेरवानी पहनना भी किसी टास्क से कम नहीं है क्योंकि वह कपड़ों को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. संग्राम एक टी-शर्ट पहन के भी खुश हो जाते हैं. पायल ने कहा, "उनका बस चले तो एक टी-शर्ट में ही शादी कर लें.'' 

मौजूदा हालात पर क्या बोलीं पायल रोहतगी?

पायल का कहना कि जैसे चाय पर चर्चा होती है वैसे ही हमारे देश में भी मुद्दों को लेकर चर्चा होनी चाहिए. कोई मारपीट गाली-गलौज के साथ नहीं सर्वाइव नहीं कर पाएगा. पायल का व्यक्तित्व है कि जो वह हमेशा हर मुद्दों पर बोलती हैं. उदयपुर मामले पर बोलते हुए पायल रोहतगी ने कहा, "उदयपुर में जो भी हुआ वो बहुत बुरा था. वो बहुत ही शॉकिंग था की लोग ऐसा करने के पहले वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते है. मैं इसकी बहुत ही निंदा करती हूं. उनपर स्क्रिक्ट एक्शन लेने चाहिए. सरकार को कुछ ऐसा उदाहरण सेट करना चाहिए कि जो लोग है ऐसा करने के पहले 100 बार सोचे और यह इंडिया है ये कोई अफगानिस्तान नहीं है. आप ऐसा नहीं कर सकते. हम डेमोक्रेसी में रहते है तो सबके अपनी राय है. आप ऐसे किसी को मार नहीं सकते. कड़ी से कड़ी सजा दी जाए गुनहगारों को."

ये भी पढ़ें - Udaipur Kanhaiya Lal Murder सुनकर कांप उठे बॉलीवुड सितारे, Kangana Ranaut बोलीं- मैं सन्न हूं

ऐसी चल रही है पायल और संग्राम की शादी की तैयारी

पायल और संग्राम प्री वेडिंग शूट करने वाले है क्योंकि बहुत टाइम से उन्होंने कोई फोटोशूट नहीं करवाया. 12 साल से उन्होंने पब्लिकली भी कुछ ऐसा नहीं किया जो मीडिया पर उनकी अलग मौजूदगी दर्ज कराए. पायल का कहना है कि जब नसीब में लिखा होता है वह तभी होता है शायद उनके नसीब में अभी लिखा था दुल्हन बनना, इसलिए अब उनकी शादी हो रही है. 

पायल और संग्राम ने कभी एक दूसरे को शादी के लिए फोर्स नहीं किया था. दोनों के बीच इतने डिफरेंस होने के बावजूद भी दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. हालात के वजह से हो शादी जल्दी नहीं कर पाए. पायल ने हाल ही में एक रियलिटी शो में हिस्सा लिया था जिसमें संग्राम ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था तब पायल ने उन्हें शादी के लिए हां कहा था. 

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह आगरा में करेंगे शादी

पायल की शादी आगरा में होगी. शादी के लिए संग्राम की फैमिली हरियाणा से आएगी और पायल की फैमिली अहमदाबाद से जाएगी. शादी में कुछ ज्यादा लोग नहीं होंगे सिर्फ कुछ खास मेहमान और उनकी फैमिली मौजूद होगी. शादी के रिसेप्शन में सबको बुलाया गया है. रिसेप्शन दो जगह होने वाला है. एक रिसेप्शन मुंबई में होगा और एक दिल्ली में. उन्होंने सभी इंडस्ट्री और पॉलिटिकल लोगों को बुलाया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.