Anant Radhika Wedding: अंबानी की पार्टी में पहुंचे PM Modi, नए नवेले दुल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद, कपल ने छुए पैर

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 13, 2024, 10:06 PM IST

Anant ambani Radhika merchant Wedding updates: PM Modi

Anant Ambani और Radhika Merchant के शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में PM Narendra Modi भी पहुंचे. उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchant wedding) शादी के बंधन में बंध गए हैं. शुक्रवार रात को कपल ने जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World centre) में सात फेरे लिए. वहीं आज यानी 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद की रस्म का आयोजन किया गया है. इस शानदार समारोह में फिर से मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों ने शिरकत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को मुंबई में अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उनका स्वागत किया.

मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद की रस्म रखी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दौरान कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. खुद मुकेश अंबानी और नीता ने उनका वेलकम किया. पीएम ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया जिसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. पीएम ने अनंत और राधिका से भी मुलाकात की. कपल ने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. 

अनंत अंबानी की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन, संजय दत्त, शाहरुख खान, सलमान खान, बच्चन परिवार, रजनीकांत दिशा पाटनी, हेमा मालिनी, अनन्या पांडे सहित कई लोग पहुंचे. देश से ही नहीं विदेश से दिग्गज हस्तियों ने इसमें शिरकत की है. किम कार्दशियन और बहन क्लोई भी पार्टी में नजर आईं.


ये भी पढ़ें: Kim Kardashian से लेकर Bachchans तक, Anant Radhika के शुभ आशीर्वाद रस्म में भी लगा सितारों का जमावड़ा


12 जुलाई को अनंत राधिका शादी बंधन में बंधे. आज 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह है. वहीं इसके बाद 14 जुलाई को वर्ल्ड जियो सेंटर में ही ग्रेंड रिसेप्शन रख गया है. इसमें भारत के साथ ही दुनिया की कई पॉपुलर हस्तियां भी शिरकत करेंगी. आशीर्वाद समारोह और रिसेप्शन दोनों के लिए ही अलग-अलग ड्रेस कोड तय किया गया है. खबरों की मानें तो मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च करे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.