Priyanka Chopra की फिल्म Paani का ट्रेलर रिलीज, जल संकट पर बनी ये मूवी कर देगी भावुक

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 04, 2024, 06:34 PM IST

Priyanka Chopra Marathi film Paani trailer 

Priyanka Chopra की पहली मराठी फिल्म Paani का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे जनता का प्यार मिल रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी, यहां जानें.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी अदाकारी से जादू बिखेर चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने फिल्म मेकिंग की ओर कदम बढ़ा लिए हैं और अब उनकी अपनी फिल्म 'पाणी' (Priyanka Chopra Marathi film Paani Trailer) का ट्रेलर भी सामने आ गया है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही ये काफी चर्चा में रही है. प्रियंका इस फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं. 

पाणी फिल्म में प्रियंका एक्टिंग करते नहीं बल्कि इसे प्रोड्यूस करती दिखेंगी. खास बात ये है कि इससे पहले भी प्रियंका दो मराठी फिल्मों के प्रोडक्शन का काम संभाल चुकी हैं और पाणी उनके प्रोडक्शन तले बनी तीसरी मराठी फिल्म है. ऐसे में इसका ट्रेलर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है और इसकी चर्चा शुरू हो गई है.

ट्रेलर की बात करें तो ये काफी प्रभावशाली लग रहा है और ये पानी के लिए संघर्ष कर रहे एक आम आदमी की कहानी को दिखाता है.  अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियंका ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा 'ऐसी दुनिया में जहां पानी की कमी है, वहां प्यार सबसे बड़ा संसाधन है. पानी या पाणी चुनौतियों का सामना करने के लिए इंसान की क्षमता, उम्मीद और बदलाव का प्रमाण है. यह हमें दिखाता है कि जब जुनून और उद्देश्य एक साथ मिल जाते हैं, तो कुछ भी संभव है. पानी, 18 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

पानी के ट्रेलर की शुरुआत गांव के लोगों से होती है जो सूखे की स्थिति के कारण पानी के संकट का सामना कर रहे हैं. वे अपने घर छोड़ रहे हैं क्योंकि पानी नहीं है और अस्तित्व एक मुद्दा बन गया है. इस बीच, एक आदमी अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए गांव में पानी लाने का वादा करता है. वह अपनी इच्छा पूरी करने के लिए हर मुश्किल से लड़ता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह पानी कैसे लाता है.


ये भी पढ़ें: जल्द रिलीज होगी Emergency पर पहले इन सीन की होगी छटनी, Kangana Ranaut ने मांगा वक्त


आदिनाथ कोठारे इस का निर्देशन करने के साथ ही साथ लीड रोल निभा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में रुचा वैद्य, सुबोध भावे, रजित कपूर, किशोर कदम, नितिन दीक्षित और विकास पांडुरंग पाटिल भी प्रमुख भूमिका में है. इसकी कहानी नितिन दीक्षित और अदिनाथ एम कोठारे ने लिखी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.