Raju Srivastav Health update: राजू श्रीवास्तव की सेहत में हो रहा सुधार! इस करीबी शख्स ने दिया अपडेट

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 21, 2022, 12:14 PM IST

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastava की हेल्थ को लेकर सेलेब्स ही नहीं लोग भी काफी परेशान हैं. राजू का परिवार और उनके दोस्त लगातार फैंस के साथ उनकी सेहत को लेकर अपडेट दे रहे हैं. साथ ही वो किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिए भी कह रहे हैं.

डीएनए हिंदी: देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की सेहत को लेकर देशभर के तमाम लोग और सेलेब्स चिंता में हैं. हर कोई उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहा है. कॉमेडियन के करीबी दोस्त और उनके परिवारवाले लगातार उनके हेल्थ की अपडेट लोगों के साथ साझा कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव के दोस्त शेखर सुमन (Shekhar Suman) भी सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ को लेकर लगातार अपडेट देते रहते हैं. उन्होंने फिर एक बार राजू की हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है जिसके बाद शायद लोग थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. 

शेखर सुमन कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के करीबी रहे हैं. जबसे राजू की तबियत बिगड़ी है वो लगातार उनकी सेहत को लेकर लोगों को अपडेट दे रहे हैं और उनके लिए दुआएं मांगने को कह रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राजू को लेकर ऐसा अपडेट दिया है जिसे सुन लोग थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. 

शेखर सुमन ने ट्वीट कर लिखा- 'राजू के परिवार के सदस्यों के अनुसार आज का अपडेट..उसके अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि वो अभी भी बेहोश हैं. डॉक्टर कह रहे हैं उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. महादेव की कृपा. हर हर महादेव.'

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव को लेकर Shekhar Suman ने दी गुड न्यूज, बोले - दुआएं काम कर रही हैं

वहीं राजू के मैनेजर ने भी बड़ा अपडेट दिया था. राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने बताया कि वो ब्रेन डेड नहीं हैं, कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं.

ये भी पढ़ें: Fact Check: Raju Srivastava के निधन की अफवाह ने चौंकाया, लोग कर रहे ऐसे-ऐसे पोस्ट

बता दें कि बीते दिन राजू श्रीवास्तव का हाल-चाल पूछने मशहूर कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर और नरेंद्र बेदी एम्स हॉस्पिटल पहुंचे थे. उन्होंने राजू के परिवार मुलाकात कर राजू श्रीवास्तव के सेहत की जानकारी ली और उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.