Ratan Tata की लाइफ पर बनेगी फिल्म, हो गया बड़ा ऐलान!

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Oct 10, 2024, 04:18 PM IST

Ratan Tata biopic

Ratan Tata की जिंदगी पर बायोपिक बन सकती है. Zee ने इस फिल्म बनाने का प्रस्ताव रखा है. यहां जानें क्या है पूरी बात.

भारत के दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा (Ratan Tata) का बुधवार रात को मुंबई में निधन हो गया. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को दुखी कर दिया है. ऐसे में सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि देश के इस महान बिजनेस टाइकून पर फिल्म (Ratan Tata biopic) बनाई जाएगी. जी हां, ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने उनकी बायोग्राफी बनाने का प्रस्ताव रखा है.

ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने प्रस्ताव दिया है कि रतन टाटा के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाई जानी चाहिए ताकि उनको सम्मान दिया जा सके. साथ ही हमारे सहयोगी Zee ने बताया कि रतन टाटा के बारे में बात करते हुए पुनीत गोयनका ने कहा कि उनपर फिल्म बनाने का मकसद लोगों को इस महान शख्सियत के बारे में बताना है जिन्होंने अपने बेहतरीन काम से लोगों पर गहरा और सकारात्मक असर डाला, खास तौर पर युवाओं पर.

जील के चेयरमैन आर गोपालन ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी देते हुए कहा कि रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए जी स्टूडियो द्वारा फिल्म का निर्माण किया जाएगा. इस खबर की मानें तो प्रोजेक्ट को टाटा संस से अभी अप्रूव कराना बाकी है. वहीं इस फिल्म से जो भी प्रॉफिट होगा उसे जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: 'बेदाग अपनी लाइफ जीकर गए', Ratan Tata को याद कर Diljit Dosanjh ने बीच में रोका अपना कॉन्सर्ट, कुछ यूं दिया ट्रिब्यूट


इससे पहले भी खबर आई थी कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा पर एक फिल्म बनने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसे फिल्ममेकर सुधा कोंगरा बनाने वाली हैं. बॉलीवुड लाइफ की खबर की मानें तो इस फिल्म में रतन टाटा की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें दिखाई जाएंगी जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है. अभिषेक बच्चन और साउथ एक्टर सूर्या के नाम पर चर्चा होने की भी बात सामने आई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.