जाने माने उद्योगपति Ratan Tata आज नहीं रहे. 86 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली पर क्या आप जानते हैं कि करोड़ों दिलों में बसने वाले रतन टाटा ने अपनी पूरी जिंदगी तनहाई में बिताई है. उन्होंने कभी शादी नहीं की, हालांकि ऐसा नहीं था कि उन्हें कभी किसी लड़की से प्यार नहीं हुआ. एक समय ऐसा भी आया जब उनका नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) से जुड़ा था. यहां जानें क्या है ये दिलचस्प किस्सा.
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने एक बार खुद ही बताया था कि वो चार बार प्यार में पड़े थे. एक बार तो उनका दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भी आ गया था. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सिमी ग्रेवाल थीं. साल 1970 में दोनों का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में था. सिमी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों के बीच बहुत ही गहरा रिश्ता था.
सिमी ने एक बार रतन टाटा की तारीफ में कहा था कि वो पर्फेक्शनिश्ट हैं और उन्होंने कभी भी पैसे को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं माना. एक्ट्रेस ने कहा था 'रतन और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. वह परफेक्ट हैं, उनमें सेंस ऑफ ह्यूमर है, वो विनम्र हैं और एक बेहतरीन सज्जन व्यक्ति हैं. पैसा कभी भी उनकी प्रेरक शक्ति नहीं रहा. वह भारत में उतने सहज नहीं हैं, जितने विदेश में हैं.'
ये भी पढ़ें: Ratan Tata ने प्रोड्यूस की थी बॉलीवुड की ये फिल्म, लीड रोल में थे Amitabh Bachchan फिर भी बनी सबसे बड़ी फ्लॉप
एक समय ऐसा भी आया जब दोनों शादी करना चाहते थे पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि आज तक ये वजह सामने नहीं आई कि दोनों ने शादी क्यों नहीं की. वहीं इसके बाद भी रतन टाटा ने कभी शादी नहीं और उम्रभर सिंगल रहे.
बता दें कि साल 1991 में रतन टाटा पहली बार टाटा संस के चेयरमैन बने थे. इससे पहले जेआरडी टाटा कंपनी के चेयरमैन थे.
Simi Garewal के शो में खुद Ratan Tata ने खोले थे दिल के राज
एक बार रतन टाटा सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में भी महमान बनकर आए थे. तब उन्होंने कई खुलासे किए थे. सिमी ने जब उनसे पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब में रतन टाटा ने कहा 'बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया. टाइमिंग सही नहीं रही और फिर काम में इतना बिजी हो गया कि टाइम ही नहीं रहा. मैं कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, पर बात नहीं बनी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.