Salman Khan की हीरोइन बोलीं- कभी नहीं बनूंगी उनकी 'मां', काफी बदल गया Bollywood

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2022, 10:24 PM IST

एक्ट्रेस ने कहा, 'सलमान खान या अपने किसी भी को एक्टर्स की मां या भाभी का किरदार मिले तो मुझे अजीब लगेगा. मैं ऐसे किरदार कभी नहीं करने वाली हूं.'

डीएनए हिंदी: 90 के दशक की बेहतरीन अदाकारा आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की फिल्मों ने खूब धमाल मचाया. एक समय था जब हर कोई एक्ट्रेस को अपनी फिल्मों में बतौर हीरोइन लेने के लिए उतावला था. हालांकि, उन्होंने अपने करियर के पीक पर आकर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. आयशा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. वह लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीनियस में नजर आई थीं. अब करीब 4 साल बाद एक्ट्रेस ने वेब शो 'हश हश' के साथ ओटीटी डेब्यू किया है. हालांकि, अभी भी हर कोई जानना चाहता था कि फिल्मी दुनिया से दूर होने के पीछे आखिर उनकी क्या वजह रही? अब इस बात का जवाब खुद एक्ट्रेस ने दिया है.

आयशा जुल्का ने कहा, 'या तो मुझे ऐसा रोल मिला जो मैं पहले कर चुकी थी या बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स मिले जहां मेरा कुछ काम ही नहीं था. मेरे लिए ना कहना मुश्किल होता था क्योंकि इतने बड़े प्रोडक्शन को मना करना आसान नहीं है. लोग मुझे बोलते थे कि कुछ नहीं होता तुम्हें काम करना चाहिए लेकिन मेरा मन नहीं मानता था. वो लोग मुझे बस प्रॉप की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे. माना मैं बड़ा नाम नहीं थी लेकिन कोई भी तो नहीं हूं. मैं सिर्फ वही किरदार करना चाहती थी जिसमे मैं कुछ करूं.'

यह भी पढ़ें- Ullu App की Palang Tod सीरीज में इस एक्ट्रेस ने जमकर दिए थे बोल्ड सीन्स, रिलीज होते ही मच गया था बवाल

इसके अलावा, पहले के समय और अब में फीमेल एक्टर्स के किरदारों में क्या-क्या बदलाव हुए? इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा, 'फिलहाल काफी स्ट्रॉन्ग बदलाव हुए हैं. अगर सलमान खान (Salman Khan) या जो भी मेरे को एक्टर्स रहे हैं, उनकी मां या भाभी का किरदार मिले तो मुझे अजीब लगेगा. मैं ऐसे किरदार कभी नहीं करने वाली लेकिन अगर किरदार काफी स्ट्रॉन्ग है तो शायद मैं कर भी लूं.'

एक्ट्रेस का कहना है कि अब आगे वे केवल अच्छे और स्ट्रॉन्ग किरदार ही करना चाहती हैं.

यह भी पढ़ें- Adult Films की क्वीन थीं ये हसीनाएं, अब ऐसे मचा रहीं एक्टिंग की दुनिया में तहलका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.