डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने जान से मारने की धमकी दी है. इसी के साथ गोल्डी ने पंजाबी रैपर सिद्धू मूस वाला की हत्या करने का बात कबूली है और इस अपराध के पीछे अपना मकसद भी बताया है. कुछ दिन पहले फेमस रैपर हनी सिंह (Honey Singh) ने भी मीडिया के सामने आकर बताया था कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के हत्यारे गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने जान से मारने की धमकी दी है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी बराड़ ने स्वीकार किया कि उसने निजी कारणों के चलते पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उनकी लिस्ट में अगले नंबर पर हैं. फिलहाल गोल्डी कहां है ये तो किसी को नहीं पता पर उसके इस कबूलनामे ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है.
गोल्डी ने इंडिया टुडे को बताया, 'हां, मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा दी. सिद्धू की हत्या के पीछे व्यक्तिगत कारण था. सिद्धू को बेमतलब ताकत मिली थी और उसे सबक सिखाया गया.' गोल्डी ने ये भी कहा, 'जैसा कि हमने पहले कहा है, ये सिर्फ सलमान खान के बारे में नहीं है. जब तक हम जिंदा हैं हम अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपने प्रयास जारी रखेंगे. सलमान खान हमारे निशाने पर हैं, इसमें कोई शक नहीं है. हम प्रयास करते रहेंगे और जब हम सफल होंगे, तो आपको पता चल जाएगा.'
बीते दिनों एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की खुली चुनौती दे डाली थी. एबीपी न्यूज के साथ हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से एक्टर की मौत को अपने जीवन का एकमात्र लक्ष्य बताया था.
ये भी पढ़ें: Honey Singh को गैंगस्टर Goldy Brar ने दी जान से मारने की धमकी, आपबीती सुनाते रैपर के चेहरे पर दिखा डर
Honey Singh को दी थी धमकी
हाल ही में हनी सिंह को भी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जान से मारने की धमकी वाला वॉयस नोट मिला था. हनी सिंह ने तुरंत इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. रैपर ने कहा कि जब वो अमेरिका में थे तो उसके मैनेजर को गोल्डी बरार से धमकी भरे वॉयस नोट मिले थे.
हनी सिंह ने कहा था कि वो डर गए हैं. उन्हें जिंदगी में पहली बार धमकी मिली है. उन्होंने बताया कि ये धमकियां अंतरराष्ट्रीय फोन नंबरों से मिलीं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, Lawrence Bishnoi और Goldy Brar के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बढ़ी घर की सिक्योरिटी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.