Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, Lawrence Bishnoi और Goldy Brar के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बढ़ी घर की सिक्योरिटी

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Mar 19, 2023, 09:49 PM IST

Salman Khan Receives Threat Mail

Salman Khan को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद एक्टर की घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को ई-मेल (Salman Khan Receives Threat Mail) के जरिए धमकी मिली है. धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) और रोहित बराड़ (Rohit Brar) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. एक्टर के मैनेजर और करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई में सलमान (Salman Khan security) के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सलमान खान को एक धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत एफाईआर दर्ज की गई. धमकी भरा मेल शनिवार दोपहर को सलमान की ऑफिशियल ईमेल पर भेजा गया था. ईमेल में, गोल्डी बराड़ के सहयोगी मोहित ने लॉरेंस बिश्नोई के हालिया इंटरव्यू का जिक्र किया जो उन्होंने तिहाड़ जेल से दिया था. उन्होंने बताया कि गोल्डी एक्टर से आमने-सामने बात करना चाहता हैं. 

क्या था धमकी भरे मेल में

इस धमकी भरे मेल के अनुसार उसमें लिखा था, 'गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो, फेस टू फेस करना हो वो बता दियो. अब समय रहते बता दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.'

ये भी पढ़ें: Salman Khan को क्यों मिल रही है जान से मारने की धमकी, जानें क्या है पूरी कहानी

लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में दी थी धमकी

बीते दिनों एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की खुली चुनौती दे डाली थी. एबीपी न्यूज के साथ हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई ने जेल के अंदर से एक्टर की मौत को अपने जीवन का एकमात्र लक्ष्य बताया था.

ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi ने खुलेआम दी Salman Khan को जान से मारने की धमकी, बोला 'उसे मारकर बनूंगा गुंडा'

सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा खत

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली हो. इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान को भी एक लेटर मिला था जिसमें एक्टर को मारने की बात लिखी गई थी. इसके बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.