Samrat Prithviraj Box Office: रिलीज के पांचवें दिन ढेर हुई फिल्म, खाली थिएटर की वजह से शो कैंसिल

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Jun 10, 2022, 12:07 PM IST

Akshay Kumar Film Samrat Prithviraj Box Office

Akshay Kumar Samrat Prithviraj Box Office: फिल्म लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. वहीं, रिलीज के पांचवें दिन इसका हाल मेकर्स को चिंता में डाल सकता है.

डीएनए हिंदी: इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. ये फिल्म रिलीज के पहले विवादों के चलते सुर्खियों में रही और रिलीज के बाद इसकी खराब परफॉर्मेंस के चर्चे हो रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Samrat Prithviraj Box Office) पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. वहीं, रिलीज के पांचवें दिन को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कमाई इतनी कम हो रही है कि कई थिएटर्स तो खाली पड़े हुए हैं. फिल्म की अब तक की कमाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

Samrat Prithviraj Box Office का हाल

'सम्राट पृथ्वीराज' को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार तक फिल्म ने कुल 48.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए 4.35 करोड़ की कमाई की थी जो कि उम्मीद से बेहद ही कम रही.

ये भी पढ़ें- Vikram और मेजर मचा रहे धमाल, अक्षय की पृथ्वीराज का रंग पड़ा फीका

अब तो अलम ये है कि कई जगहों पर दर्शक ना मिलने के कारण शोज कैंसिल किए जा रहे हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक थिएटर में फिल्म की ऑक्यूपेंसी जीरो है और कोई टिकट खरीदने नहीं आ रहा है जिसकी वजह से एग्जीबिटर्स को फिल्म के कई शोज कैंसिल करने पड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Samrat Prithviraj Review: अक्षय कुमार के 'बाला' अवतार ने क्रिटिक्स को किया निराश, जानें- जनता क्या कहती है

हैरानी की बात ये है कि 'सम्राट पृथ्वीराज' को 300 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है और फिल्म की कमाई की यही रफ्तार रही तो ये अक्षय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो जाएगी. अक्षय कुमार की ये दूसरी फिल्म है जो बैक टू बैक खराब परफॉर्मेंस को लेकर चर्चाओं में है. इससे पहले उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' के बॉक्स ऑफिस ने भी निराश किया था. ऐसे में कई क्रिटिक्स ये सवाल उठाते दिख रहे हैं कि क्या उनका स्टारडम फीका पड़ रहा है?

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.