डीएनए हिंदी: लेजेंड्री क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कयासों का दौर चल रहा है लेकिन इस बीच वो किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं. सारा को पपराजी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह ही ट्रीट करते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अफवाहें भी एक्ट्रेस की तरह ही फैली रहती हैं. बीते दिनों उनकी एक डीपफेक तस्वीर भी वायरल हुई थी. वहीं, अब सारा ने इस तस्वीर और सोशल मीडिया पर उनके नाम के इस्तेमाल को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई है.
सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा- 'सोशल मीडिया हम सबके लिए एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है खुशियां, दुख या फिर रोजमर्रा की एक्टिविटीज शेयर करने का. हालांकि, ये चिंता वाली बात है कि टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि इससे इंटरनेट की सच्चाई खत्म हो जाती है. मुझे अपने कुछ डीपफेक फोटोज दिखे जिसमें कोई सच्चाई नहीं थी'. ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के सामने 'सारा भाभी' चिल्लाने लगी भीड़, देखें विराट कोहली ने कैसे की मदद
उन्होंने आगे लिखा 'X (ट्विटर) पर मेरे नाम का इस्तेमाल करके कुछ अकाउंट्स क्रिएट किए गए हैं. जिनका मकदस मेरा नाम यूज करते लोगों को गुमराह करना है. ट्विटर पर मेरा कोई अकाउंट नहीं है और मुझे उम्मीद है कि ट्विटर इस मामले को गंभीरता से लेगा और उन अकाउंट्स को सस्पेंड करेगा'.
सारा ने आखिर में लिखा- 'सच्चाई को खत्म करके मनोरंजन नहीं किया जाना चाहिए. आइए ऐसे संचार को बढ़ावा दें जो विश्वसनीयता और वास्तविकता पर आधारित हो'. सारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग सारा के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.