बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. किंग खान को रायपुर के एक शख्स ने जान से मारने की धमकी भरा कॉल किया था. 5 नवंबर को दोपहर 1:20 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया गया था और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. तब मुंबई पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया, तो उन्हें पता चला कि नंबर रायपुर के फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड है. उसे स्थानीय पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की.
ANI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैजान खान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. उसने कहा '2 नवंबर को मेरा फोन चोरी हो गया था और मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. 5 नवंबर को किसी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी. मुंबई पुलिस मुझसे पूछताछ करने रायपुर आई. उन्होंने मुझसे 1-2 घंटे पूछताछ की और मेरा बयान लिया और मुझे 14 नवंबर को मुंबई बुलाया है.'
ऐसे में इससे नया मोड़ आ गया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. रायपुर के सीएसपी सिविल अजय कुमार ने अपने बयान में बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पेशे से वकील फैजान खान की तलाश की गई थी.
फैजान ने बताया कि उसने शाहरुख पर 'दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने' की शिकायत दर्ज करवाई. फैजान ने कहा कि अंजाम (1994) फिल्म में शाहरुख ने दिखाया कि उन्होंने एक हिरण की हत्या की है और वो अपने स्टाफ से उस हिरण का मांस पकाकर खाने को कहता है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के बाद अब Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, जांच जारी
शाहरुख खान को धमकी भरा कॉल आने से सभी हैरान हैं. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था जिसकी मानें तो रायपुर के एक शख्स ने धमकी भरा कॉल किया है. इसके बाद पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची है. वहीं जिस नंबर से किंग खान को धमकी भरा कॉल आया था, उसे ट्रेस करने पर पता चला कि वो नंबर रायपुर के फैजान नाम से रजिस्टर्ड है. इस दौरान 50 लाख रुपये की मांग की गई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.