Nita Mukesh Ambani ने रखा पोती का प्यारा नाम, Shloka Mehta ने बताई इसके पीछे की खासियत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2023, 07:53 AM IST

Shloka Mehta Akash Ambani: श्लोका मेहता आकाश अंबानी

मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और नीता अंबानी(Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी(Akash Ambani) और बहू श्लोका(Shloka Mehta) ने अपनी बेटी का नाम वेदा आकाश अंबानी रखा है.

डीएनए हिंदी: मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और नीता अंबानी(Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी(Akash Ambani) और बहू श्लोका(Shloka Mehta) हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के माता पिता बने हैं. श्लोका ने कुछ दिनों पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद अब अंबानी परिवार ने बच्ची के नाम को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक बेहद प्यार भरे मैसेज के साथ बेटी का नाम रिवील किया है.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है. यह पोस्ट एक फैन पेज के द्वारा शेयर किया गया है. इस पोस्ट में आकाश और श्लोका की बेटी का नाम लिखा हुआ है. कपल ने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है, जिसका मतलब होता है, बहुत खूबसूरत. यह नाम अंबानी परिवार ने एक कार्ड को शेयर करते हुए रिवील किया है. उस कार्ड में लिखा है- भगवान श्रीकृष्ण और धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद से पृथ्वी अपनी छोटी बहन वेदा आकाश अंबानी की जन्म की घोषणा करता है. इसके बाद कार्ड में मेहता परिवार और अंबानी परिवार के सदस्यों के नाम लिखे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Ambani परिवार की बड़ी बहू Shloka Mehta के पास है कीमती हार, गिनीज बुक में दर्ज है नाम, देखें Photos

31 मई को दिया था बेटी को जन्म

आपको बता दें कि श्लोका मेहता ने 31 मई को अपनी बेटी को जन्म दिया था. आकाश और श्लोका का यह दूसरा बच्चा है. वहीं, बीते दिनों श्लोका मेहता नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं थी. उसी दौरान उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. साथ ही उस दौरान का उनका एक फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें श्लोका ने दुनिया का सबसे बेशकीमती हार पहना हुआ था. इस नेकलेस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani के 'समधी' में कौन है कितना अमीर जानें यहां

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.