मशहूर पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन को 2 साल बीत गए हैं लेकिन उनका परिवार आज भी उन्हें खोने के दर्द से उबर नहीं पाया है. सिद्धू भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपनी आवाज के जरिए फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. आज के दिन सिद्धू को याद करते हुए सभी भावुक हो रहे हैं. हाल ही में उनकी मां (Sidhu Moose Wala Mother) ने भी बेटे की पुण्यतिथि पर अपना दर्द बयां किया है. इसके साथ ही सिद्धू के पिता ने भी फैंस से खास गुजारिश की है.
सिद्धू की मां भले ही ये मान चुकी हैं कि उनकी दूसरी औलाद के रूप में बेटा लौट आया है लेकिन उन्हें अपने बेटे के लिए इंसाफ अब तक नहीं मिल पाया है. बेटे की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी मां चरण कौर और पिता बलकौर सिंह ने एक तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन में जज्बात बयां किए हैं. उन्होंने लिखा- 'सुख बेटा, आज तुम्हें घर की दहलीज से निकले हुए पूरे 730 दिन 17532 घंटे, 1051902 मिनट और 63115200 सेकेंड बीत गए हैं. दुश्मनों ने मेरी कोख छीन ली और इस तरह अंधेरा किया कि हमारी सारी उम्मीदें हीं खत्म हो गई लेकिन बेटा, गुरू महाराज तुम्हारी सोच और सपनों से वाकिफ थे इसलिए उन्होंने मेरा बेटा मुझे दोबारा दिया'.
यह भी पढ़ें- Sidhu Moosewala की मां ने दिया बेटे को जन्म, गोद में लिए पिता ने शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर
सिद्धू की मां ने आगे लिखा- 'बेटा मैं, तुम्हारे बापू जी, छोटा भाई तुम्हारी यादें हमेशा बरकरार रखेंगे. मैं तुम्हें साक्षात तो नहीं देख सकती लेकिन मन की आखों से 2 सालों से तुम्हें महसूस जरूर कर रही हूं'. सिद्धू के पिता ने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है '2 साल हो गए लेकिन इंसाफ अब तक नहीं मिला है'. इसके साथ ही बलकौर सिंह ने लोगों को अपने घर आने से मना किया है. उन्होंने लिखा है कि 'चुनाव चल रहे हैं और गर्मी भी बहुत है. हमने इसलिए बाहर के लोगों से कहा है कि यहां ना आएं. केवल गांव और परिवार के लोग होंगे. यह कार्यक्रम काफी सिंपल होगा'.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.