डीएनए हिंदी: मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के जाने के बाद से उनके पिता बलकौर सिंह सदमे से जूझ रहे हैं. वो इस दौरान अपने बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई भी लड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने गैंगस्टर और आतंकवादियों को मंच देने के खिलाफ समाचार चैनलों को केंद्र की सलाह का स्वागत किया है. उन्होंने इस दौरान कनाडाई सिंगर शुभ (Singer Shubh) से जुड़े विवाद पर भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने खालिस्तानी होने के आरोपों के खिलाफ खड़े होते हुए पर शुभ को सपोर्ट किया है. इसके अलावा उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के इंटरव्यू पर गुस्सा जाहिर किया है.
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है. वहीं, हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के गांव मनसा के करीब स्थित घर के बाहर सिंगर के कुछ फैंस जमा हुए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुकाबिक इन लोगों से बात करते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वो इस बात से हैरान हैं कि लॉरेंस बिश्वोई की तारीफें करने वाला पोस्ट इग्नोर किया जाता जबकि उनके बेट का गाना SYL इंटरनेट से हटा दिया जाता है. बलकौर को उम्मीद है कि बिश्नोई से जुड़े वीडियोज भी इंटरनेट से हटाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सिंगर Shubh ने खालिस्तानी होने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, भारत टूर कैंसिल हुआ तो लगा झटका
उन्होंने सिंगर शुभ को एंटीनेशनल बताए जाने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि शुभ ने पंजाब में हुए ब्लैकआउट को लेकर सिर्फ एक आर्टवर्क शेयर किया था. बता दें कि शुभ ने अपने भारत टूर से पहले इंडिया का एक विवादित नक्शा शेयर किया था, जिसमें से जम्मू कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट और पंजाब गायब था. इस पर लिखा था 'पंजाब को बचाओ'. इस हरकत को कई लोगों ने खालिस्तानी मानसिकता बताया था.
ये भी पढ़ें- सिंगर Shubh की इंटरनेट पर हो रही थू-थू, भारत टूर कैंसिल होने के बाद बन रहे ऐसे Memes
इसके अलावा बलकौर सिंह ने अपने बेटे को न्याय दिलाने पर भी बात की है. उन्होंने कहा कि '483 दिन बीत गए हैं लेकिन मेरे बेटे के न्याय दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है और ना ही ये पता लगाया जा रह है कि वो बिश्नोई जेल में बैठकर इंटरव्यूज कैसे दिए जा रहा है'. उन्होंने बिश्नोई को VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें सरकार पर कोी भरोसा नहीं रहा है लेकिन वो अभी भी न्यायपालिका पर विश्वास बनाए हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.