Sidhu Moose Wala का नया गाना Mera Na आते ही हुआ हिट, 2 घंटों में रिकॉर्डतोड़ व्यूज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 07, 2023, 01:05 PM IST

Sidhu Moose Wala New Song: सिद्धू मूसेवाला नया गाना

Sidhu Moose Wala का नया गाना YouTube पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस गाने को मिनटों में इतने व्यूज मिले हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

डीएनए हिंदी: सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या की खबर ने दुनिया भर को हिलाकर रख दिया था. वहीं, सिद्धू के जाने के बाद उनके गाए हुए गानों के जरिए लोग उन्हें याद करते दिखाई दे जाते हैं. सिद्धू के फैंस के लिए उनका एक और नया गाना (Sidhu Moose Wala New Song) सामने आया है. इस गाने का टाइटल है 'मेरा ना' (Song Mere Na) और ये आते ही सुपर- डुपर हिट साबित हो गया है. इस वीडियो को यूट्यूब (YouTube Views) पर ताबड़तोड़ देखा जा रहा है को मजह 2 घंटे में मिले इसके व्यूज के बारे में जाकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जाहिर है कि उनका ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

7 अप्रैल को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरे ना' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. यही वजह है कि महज 2 घंटों में इस गाने के व्यूज लगभग 3 मिलियन पहुंच चुके हैं. इस गाने में आवाज सिद्धू मूसेवाला ने दी है. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिरिक्स नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने लिखे हैं. 'मेरा ना' को म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिए हैं. ये गाना उनके पिछले गानों की तरह ही शानदार है.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala के बाद अब Youtube ने Kanwar Grewal के गाने 'Rihaee' को भी किया बैन, जानिए कारण

.

इस म्यूजिक वीडियो में सिद्धू से जुड़ी कई क्लिप्स दिखाई दे रही हैं. इस गाने पर मिल रहे लोगों के रिएक्शन को देखें तो कई सिद्धू का ये गाना सुनकर लोग इमोशनल हो रहे हैं. बता दें कि साल 2022 में सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके ऊपर 19 गोलियां दागी गई थीं. उन्होंने 15 मिनट में दम तोड़ दिया था. उन पर पंजाब के मनसा जिले के जवाहर के गांव में हमला हुआ था. सिद्धू पर हमले के दौरान बदमाशों ने करीब 20-30 गोलियां चलाई थीं.

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में Salman Khan के अलावा था इस बड़े फिल्ममेकर का नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.