डीएनए हिंदी: मशहूर सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं. सिंगर का यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) पर गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल, बीते कई दिनों से यूट्यूबर को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. उनकी दोनों पत्नियां कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में पत्नियों के साथ-साथ अरमान भी चर्चा में बने रहते हैं. अब इन चर्चाओं पर सिंगर अरमान मलिक ने नाराजगी जाहिर की है.
मामले को लेकर सिंगर ने एक ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाली है. सिंगर अरमान मलिक का कहना है कि मीडिया में उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. वे हर रोज अपने नाम के साथ जुड़ी इस तरह की खबरों को पढ़कर तंग आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की दूसरी पत्नी ने खोला प्रेग्नेंसी का राज, बताई चार मिसकैरेज की दर्दनाक कहानी
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर सिंगर ने लिखा, 'उसे अरमान मलिक कहना बंद करो उसका असली नाम संदीप है. भगवान के लिए मेरे नाम का मिसयूज बहुत हो गया है. सुबह-सुबह उठकर उससे जुड़े आर्टिकल पढ़कर मुझे नफरत हो गई है.... घिन आ रही है.'
इधर, इसे लेकर सिंगर के फैंस भी उन्हें सपोर्ट करते नजर आए. मामले को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सिंगर अरमान मलिक की बात पर सहमती जताई है. इसी कड़ी में एक यूजर ने लिखा, 'हां, मैं इस बात से सहमत हूं. जब भी अरमान मलिक के नाम को सर्च करता हूं ये इस यूट्यूबर का नाम सामने आ जाता है' तो दूसरे ने लिखा, 'सच में, ये बहुत परेशान कर देने वाला है.' तीसरे ने लिखा, 'पता नहीं इसे ये नाम किसने और क्यों रखने को कहा, लोग अपने असली नाम से पहचान क्यों नहीं बनाते?' इन सब के अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'जब नाम संदीप है तो हमारे अरमान का नाम क्यों खराब कर रहे हो?'
यह भी पढ़ें- Armaan Malik: एक साथ प्रेग्नेंट हुईं फेमस यूट्यूबर की दोनों पत्नियां, भड़के लोग बोले- ऐसा कैसे मुमकिन है?
कौन हैं यूट्यूबर अरमान मलिक?
बता दें कि यूट्यूब की दुनिया में 'अरमान मलिक' बड़ा नाम है. यूट्यूबर अपनी दो-दो बीवियों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने साल 2011 में पहले अपनी पत्नी पायल के साथ शादी की थी. वहीं, इसके करीब 7 साल बाद यानी 2018 में वे पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका के साथ शादी के बंधन में बंध गए. अब उनकी दोनों पत्नियां एक ही घर में एक साथ ही रहती हैं. यही वजह है कि नेटिजन्स उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए काफी एक्साइटिड रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.