Singham Again या Bhool Bhulaiyaa 3, दूसरे दिन किस फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, यहां जानें

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Nov 03, 2024, 10:45 AM IST

singham Again Bhool Bhulaiyaa 3

Singham Again और  Bhool Bhulaiyaa 3 एक ही दिन थिएटर्स में दस्तक दे चुकी हैं. पहले दिन दोनों ने खूब कमाई की, अब दूसरे दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है.

दिवाली के मौके पर दो नई और धांसू फिल्मों ने एक साथ थिएटर्स में दस्तक दी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिंघम अगेन (Singham Again) और भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की जो इस साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से रही हैं. ऐसे में त्योहार के मौके पर फैंस को धमाकेदार ट्रीट मिली है. पहले दिन दोनों फिल्म ने अच्छी कमाई की है और अब दूसरे दिन के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है. 

सबसे पहले बात करें रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म सिंघम अगने की तो इसने बंपर ओपनिंग की थी. रिलीज के पहले दिन इसने 43.50 करोड़ का धमाकेदार कारोबार कर लिया है. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने रिलीज के दूसरे दिन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में दो दिनों की इसकी कुल कमाई अब 80 से 81 करोड़ रुपये हो गई है.

वहीं  हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन इसने 32-33 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसकी के साथ इसके कुल कलेक्शन 67 करोड़ हो गया है. हालांकि ये साफ है कि भूल भुलैया 3 फिल्म सिंघम अगेन से पीछे रह गई है.

ये भी पढ़ें: Singham Again box office collection day 1: ओपनिंग डे पर सिंघम की दहाड़, छाप डाले इतने करोड़ रुपये

Singham Again की स्टारकास्ट की हुई तारीफ
सिंघम अगेन में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और करीना कपूर खान ने अहम रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के कैमियो ने तो दर्शकों को खुश ही कर दिया.

ये भी पढ़ें: Kartik Aaryan की इन 8 फिल्मों का OTT पर लें मजा

Bhool Bhulaiyaa 3 में लगा हॉरर कॉमेडी का तड़का
फिल्म में  रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन नजर आए. मंजुलिका के आइकॉनकि रोल में फिर से विद्या बालन दिखीं. वहीं तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित के रोल ने भी लोगों को इंप्रेस किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.