सोनल सिंह की रिपोर्ट
डीएनए हिंदी: देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) को बैन किया जा रहा है और अगर कोई भी प्लास्टिक इस्तेमाल करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. इसी मामले पर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) ने भी खुलकर आपनी राय सामने रखी है. राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को सपोर्ट करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वो सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम में सरकार का साथ दें.
राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो में कहा- 'क्या आपको पता है साल 1950 से लेकर अब तक अपना देश 9 बिलियन मैट्रिक टन प्लास्टिक बना चुका है और जो प्लास्टिक तब बनी थी वो आज भी वजूद में है.' उन्होंने आगे कहा- 'प्लास्टिक नष्ट नहीं होता. सिंगल यूज प्लास्टिक जहर है. अगर ऐसे ही होता रहा तो हमें रहने के लिए दूसरा ग्रह ढूंढना पड़ेगा.'
राजू श्रीवास्तव ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर आगे कहा- सब लोग मिलकर इसका बहिष्कार करें. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान भी चलाया है. ये सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है. साथ ही हमारे और आपके लिए भी बहुत घातक है.'
राजू कहते हैं- 'जूट, कागज के थैले, दफ्ती, बोरा इन चीजों से बने थैली का इस्तेमाल करें. मेरा आप सभी से निवेदन है कि सरकार की इस मुहिम को सहयोग करें. ये हमारी आपकी भलाई के लिए ही है.'
ये भी पढ़ें: Ek Villain Returns: कौन हीरो कौन विलेन? फिल्म का ट्रेलर देख कर हो जाएंगे कन्फ्यूज
बता दें कि देश में 01 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के 19 आइटम्स पर बैन लागू होने जा रहा है. प्लास्टिक के गुटकों से लेकर दूध की थैलियों तक में इस्तेमाल होने वाले वो आइटम जिन्हें एक ही बार इस्तेमाल करके फेंक दिया जाता है, उसे सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं.
भारत धीरे धीरे अब इसी पर बैन लगा रहा है. देशभर में ऐसे प्लास्टिक बैग्स के 19 आइटम्स के इस्तेमाल पर 01 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. तब आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.