Siddique Death: साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को बड़ा झटका, मशहूर डायरेक्‍टर सिद्दीकी का निधन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 09, 2023, 06:10 AM IST

Director Siddique Death

Malyalam Director Siddique Passes Away: सिद्दीकी को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें कोच्चि के अस्पातल में भर्ती कराया गया था.

डीएनए हिंदी: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को मगंलवार को बड़ा झटका लगा है. मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन (Siddique Death) हो गया है. सिद्दीकी ने अस्पताल में जिंदगी की आखिरी सांस ली. सोमवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद कोच्चि की एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. 69 साल के सिद्दीकी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरा थे.

जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर सिद्दीकी को 7 अगस्त दोपहर करीब 3 बजे हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें कोच्चि के अमृता अस्पताल ले जाया गया. आज उन्होंने दम तोड़ दिया. इतने मशहूर डायरेक्टर के अचानक चले जाने के बाद फैंस के साथ-साथ पूरी साउथ इंडस्ट्री गमगीन है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि दो दिन पहले एकदम तंदुरस्त नजर आ रहे सिद्दीकी साहब अचानक इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

ये भी पढ़ें- Don 3: Shah Rukh Khan नहीं तो कौन होगा नया डॉन, इन 6 सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी टक्कर

इस फिल्म से निर्देशन की थी शुरूआत
सिद्दीकी इस्माइल ने निर्देशन में अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'लाल' से की थी. इसके बाद उन्होंने रामजी राव स्पीकिंग, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी, इन हरिहर नगर और काबुलीवाला जैसी हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था. सिद्दीकी ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

सिद्दीकी ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. उन्होंने इन फिल्मों में विशेष भूमिकाएं निभाई थीं. वह छोटे पर्दे पर एक रिएलिटी शो में जज के रूप में भी नजर आए थे. सिद्दीकी के डारेक्शन में बनी आखिरी फिल्म मोहनलाल स्टारर बिग ब्रदर थी. जो साल 2020 में बनी थी.