The Elephant Whisperers वाले कपल बोमन-बेली को झेलनी पड़ी पैसों की तंगी, फिल्म के मेकर्स पर लगाया शोषण का आरोप

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Aug 06, 2023, 08:00 PM IST

The Elephant Whisperers couple Bomman Bellie

The Elephant Whisperers ने इस साल इतिहास रचते हुए शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में Oscar अवॉर्ड जीता है. इसके बाद डॉक्यूमेंट्री के स्टार बोमन और बेली काफी फेमस हो गए थे. अब उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर शॉकिंग आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) ने इस साल ओरिजिनल शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड (The Elephant Whisperers Oscars Award) अपने नाम किया था. ये देश के लिए गर्व का पल था. इस फिल्म को गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया था वहीं इसकी डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस हैं. द एलिफेंट व्हिस्परर्स दो दक्षिण भारतीय गांव के आदिवासियों बमन और बेली और एक बाल हाथी रघु के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म के फेमस होने के बाद बमन और बेली को लोग पहचानने लगे हैं पर अब उन्होंने मेकर्स पर बड़ा और शॉकिंग आरोप लगाया है. 

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के कपल बोम्मन और बेली ने हाल ही में फिल्म की डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस और सिख्या एंटरटेनमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कपल ने फिल्म निर्माताओं पर पैसों को लेकर उनका शोषण और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. 

वहीं द हिंदू ने के मुताबिक कपल ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. बोम्मन और बेली ने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के दौरान उन्हें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और शूटिंग के खर्चों को कवर करने के लिए उन्हें बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने उन निर्माताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन्होंने उन्हें इसे वापस लेने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें: The Elephant Whispers में ऐसा क्या खास है जो मिल गया ऑस्कर, जानिए Guneet Monga की इस फिल्म के बारे में सबकुछ

डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

बोम्मन और बेली ने आरोप लगाया कि उन्हें बेली की पोती की पढ़ाई के लिए बचाए गए पैसे का इस्तेमाल फिल्म में शादी के सीन के खर्चों को कवर करने के लिए करना पड़ा. कपल ने कहा 'कार्तिकी ने कहा कि वो शादी का सीन एक दिन में शूट करना चाहती थी. उसके पास इसके लिए पैसे नहीं थे और उन्होंने हमसे इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा. इसमें हमें लगभग 1 लाख रुपये का खर्च आया. कार्तिकी ने हमसे वादा किया था कि वो पैसे लौटा देंगी, लेकिन अब तक उसने पैसे नहीं लौटाए हैं. जब भी हम उसे फोन करते हैं, वह कहती है कि वह बीजी हैं और वह जल्द ही हमारी कॉल का जवाब देंगी लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करती.'

ये भी पढ़ें: Oscar जीतने वाली शॉर्ट फिल्म The Elephant Whispers के बोमन और बेली से मिले PM Narendra Modi, क्लिक कराई कई फोटोज

कपल का कहना है कि वो इससे काफी निराश हैं. वो बोले 'हमारे चेहरे ने उन्हें अवॉर्ड दिलाया, लेकिन उन्होंने सुविधा के दौरान हमें कभी भी अवॉर्ड को छूने और पकड़ने नहीं दिया. इस डॉक्यूमेंट्री के बाद हमने अपनी शांति खो दी.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.