डीएनए हिंदी: 23 साल की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर महक बुखारी (Mahek Bukhari) पर 21 साल के दो लड़कों की हत्या का आरोप लगा है. इनमें से एक का नाम साकिब हुसैन और दूसरे का नाम मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन है. जानकारी के अनुसार, साबिक और महक की मां का अफेयर था. हालांकि, बाद में वह इंफ्लूएंसर की मां को उनके कथित सेक्स टेप को लेकर ब्लैकमेल करने लगा. आरोप हैं कि इसी के चलते इंफ्लूएंसर ने साबिक की हत्या की साजिश रच डाली.
जानकारी के अनुसार, घटना ब्रिटेन की है. बीते 11 फरवरी के दिन एक रोड़ एक्सीडेंट के बाद साकिब की गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई. उस दौरान गाड़ी में उनके दोस्त मोहम्मद हाशिम इजाजुद्दीन भी मौजूद थे तो घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh: दो बार कराया दूसरी पत्नी का गर्भपात, शादी के बाद किया प्रताड़ित? पवन सिंह को कोर्ट में पेश होने के निर्देश
मामले पर लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि मौत से पहले साकिब ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया था. कोर्ट में कॉल रिकॉर्डिंग चलाई गई जिसमें साबिक को बार-बार खुद को बचाने के लिए मदद मंगते हुए सुना जा रहा है. साबिक ने मरने से पहले फोन पर पुलिस को बताया था कि दो गाड़ियां काफी रफ्तार से उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार रही हैं. रिकॉर्डिंग में मृतक को कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि 'वे लोग मुझे मार डालने की कोशिश कर रहे हैं. मैं आप लोगों से विनती कर रहा हूं. मैं मरनेवाला हूं. मुझे बचा लीजिए.' इतना कहते ही साबिक के चीखने की आवाज के साथ फोन कट जाता है.
इधर, छानबीन के दौरान सामने आया कि साबिक के पास महक की मां का एक आपत्तिजनक टेप था जिसे लेकर वह लगातार उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. इसके लिए उसने इंफ्लूएंसर की 45 वर्षीय मां अंसरीन बुखारी से 2 से 3 लाख रुपये की डिमांड भी रखी थी. वहीं, महक को डर था कि अगर फिर भी ये टेप लीक हो गया तो इसका असर उनकी फॉलोइंग पर पड़ सकता है. इसी डर के चलते उन्होंने साबिक को मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें- Ileana D'Cruz Bikini Photos: दोस्तों संग इलियाना ने दिखाया Hot अवतार, फोटोज पर फिदा हुए फैंस
घटना को लेकर महक की मां, महक, उनकी 22 वर्षीय दोस्त नताशा अख्तर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा हत्या की साजिश में शामिल 5 और लोगों पर भी मुकदमा चलाया जा रहा है. हालांकि, सभी आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.