डीएनए हिंदी: कंगना रनौत की नई फिल्म टीकू वेड्स शेरू की रिलीज से पहले लोगों ने अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किसिंग सीन को लेकर कई सारी आलोचनाएं की थी. लोगों ने ये तक कह डाला था कि कम से कम उम्र का लिहाज तो किया होता. आज स्थिति कुछ और ही है फिल्म की रिलीज के बाद लोगों ने उम्र के अंतर के बावजूद नेटिज़न्स ने अवनीत कौर के डेब्यू और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की परफॉर्मेंस को काफी सहारा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की स्टारर मूवी Tiku Weds Sheru आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है और लोगों ने ट्विटर पर अपने रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं.
आपको बता दें कि साईं कबीर द्वारा लिखित और निर्देशित, 'टिकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं. 'टीकू वेड्स शेरू' कंगना रनौत की अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिल्म्स' में निर्माता के रूप में यह पहली फिल्म है. अगर आप 'टीकू वेड्स शेरू' देखने की योजना बना रहे हैं, तो एक नजर डाल लें कि दर्शक क्या कहते हैं.
टीकू वेड्स शेरू को लेकर 1 ट्विटर यूजर निखिल लिखते हैं कि "यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा से भरी हुई है काफी ज्यादा एंटरटेनिंग है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत प्यारी है. मुझे इस मूवी को देखकर बड़ा मजा आया. यह मूवी जैम है और आपको नाराज नहीं करेगी"
वहीं दूसरी ओर एक ट्विटर यूजर अनमोल जामवाल एस मूवी पर अपनी आपत्ति और नाराजगी दर्ज कराई है कहा है कि मूवी पूरी तरह से प्रोफैनिटी से भरी हुई है.
कैसी है टीकू वेड्स शेरू की कहानी?
इस फिल्म की कहानी है मुंबई शहर में रहने वाले जूनियर आर्टिस्ट शेरू और भोपाल में रहने वाली टीकू पर आधारित है. शेरू को इंडस्ट्री में ठीक से काम नहीं मिलता तो वो ह्यूमन ट्रेफिकिंग में लग जाता है. शेरू खुद की फिल्म बनाने के लिए कहीं से पैसा उधार ले लेता है और उसे नुकसान हो जाता है. ऐसे में उसके पास भोपाल की टीकू का रिश्ता आता है. जहां से उसे दहेज में 10 लाख रुपए भी मिलने हैं. वो राजी हो जाता है टीकू को जैसे तैसे मुंबई आना है और हीरोइन बनना है. यहीं से शुरू होता है कहानी का क्लाईमैक्स.
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी इस वजह से हो गई थीं शाहिद कपूर से गुस्सा, मारना चाहती थीं थप्पड़
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.